डीएम ने आरक्षण नियमावली की सम्पूर्ण जानकारी देकर आपत्तिकर्ताओं को किया संतुष्ट

डीएम ने आरक्षण नियमावली की सम्पूर्ण जानकारी देकर आपत्तिकर्ताओं को किया संतुष्ट

प्रदीप कुमार
हरदोई। आगामी स्थानीय निकाय के निर्वाचन में आरक्षण के संबंध में प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई।
इस मौके पर नगर निकाय पिहानी, हरदोई, पाली, सण्डीला, बिलग्राम की एक-एक तथा कछौना की तीन वार्डो में आरक्षण बदलने सम्बन्धी प्राप्त आपत्तियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारी तथा ईओ की संयुक्त जांच आख्या एवं शासन के निर्देर्शो का मिलान करते हुए आपत्तिकर्ताओ से कहा कि आरक्षण सूची को शासन की नियमावली एवं गाइड लाइन का पालन करते हुए बनाई गयी है और जनपद स्तर पर इसमें कुछ भी नही किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने आरक्षण नियमावली की सम्पूर्ण जानकारी देकर आपत्तिकर्ताओं को संतुष्ट किया।

जिलाधिकारी सभी उपजिलाधिकारियों को से कहा कि अपने तहसील के समस्त माध्यमिक विद्यालयों को शासन की 19 बिन्दुओं के आधार पर संतृप्त कराये और शिक्षा और स्वास्थ्य की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए नियमित विद्यालयों तथा सीएचसी, पीएचसी को निरीक्षण करें। उन्होने कहा कि जनपद, प्रदेश व देश को सम्वृद्व बनाने में शिक्षित एवं स्वस्थ्य समाज को होना जरूरी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में खेत, मकान आदि में लगी आग तथा दुर्घटना के पीड़ित लोगों को दैवीय आपदा योजना के तहत त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उनकी समय पर मदद करें।

उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के कानूनगो, लेखपाल तथा सचिव आदि ब्लाक स्तरीय कर्मचारी अपने क्षेत्रों मे सर्तक रहे और कहीं अग्नि आदि दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए तत्काल घटना स्तर पर जाकर नुकसान का अंकलन करते हुए दैवी आपदा सहायता के लिए ऑंनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करते हुए लाभान्वित करायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रशांत तिवारी सहित सभी उपजिलाधिकारी तथा संबंधित नगर निकाय के ईओ और आपत्तिकर्ता उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent