डीएम ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

डीएम ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

अंकित सक्सेना
बदायूं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने मलगांव बूथ मतदेय स्थलों पर पहुंचकर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने बूथवार प्रत्येक बीएलओ से स्थिति का जायजा लेते हुए फार्म 6, 7, 8 आदि कितनी संख्या में प्राप्त हुए हैं, इसकी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि इस कार्य को सतर्कता के साथ करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अभियान के अन्तर्गत दिनांक 9 नवम्बर को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है तथा उक्त अभियान के अन्तर्गत दिनांक 8 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे।

सभी पात्र व्यक्तियों जिनकी आयु दिनांक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उनका नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं है, वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु प्रारूप-6 में आयु/जन्मतिथि व निवास से सम्बन्धित उपयुक्त प्रमाण-पत्र सहित उपरोक्त विशेष अभियान तिथियों में अपने मतदेय स्थल पर बीएलओ को, तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही नाम कटवाने हेतु फार्म 7 एवं संशोधन हेतु फॉर्म-8 भरकर जमा किये जा सकते हैं।

विशेष अभियान अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह एवं उपजिलाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया जायेगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent