प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इब्राहिमपुर में लगे स्वास्थ्य मेले का डीएम ने किया निरीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इब्राहिमपुर में लगे स्वास्थ्य मेले का डीएम ने किया निरीक्षण

ओपीडी कर रहे चिकित्सक से लिया सुविधाओं की जानकारी
ओमकार सिंह
अम्बेडकरनगर। समाज के अन्तिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में प्रदान की जाने वाली सेवाओं की हकीकत को परखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इब्राहिमपुर कुसुमा का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त मेले में ऐलोपैथ विधि के अतिरिक्त आयुर्वेदिक विधि से भी चिकित्सा सेवा एवं औषधि उपलब्ध करायी जा रही थी। उक्त औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी के अतिरिक्त डा. श्रीकान्त शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डा. संजय वर्मा नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सम्मिलित थे।

केन्द्र प्रभारी डा. राजकुमार यादव के साथ डा. एसएस अंसारी, डा. प्रवीण शर्मा, डा. अभय कुमार, डा. शिखा वर्मा, सीएचओ व आशा आंगनवाड़ी के द्वारा सेवा प्रदान की जा रही थी। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी कर रहे चिकित्सक से उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं के वारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् प्रसव कक्ष, पैथालजी, औषधि वितरण एवं भण्डार, परिवार नियोजन, टीकाकरण, ईकवच की फीडिंग, सीएचओ द्वारा एनसीडी स्क्रीनिंग को परखा।

भ्रमण के दौरान कुल 19 मरीजों को एलोपैथी विधा से तथा 10 मरीज को आयुर्वेद विधा से उपचारित किया गया था। इसके अतिरिक्त 10 मरीजों की पैथोलॉजी में जांच किया पाया गया। जिलाधिकारी ने मेले में इलाज कराने आये विभिन्न मरीजों से बात किया और उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं से कितना संतुष्ट है, यह भी जानने का प्रयास किया। मेले में इलाज कराने आये राम उजागिर ने बताया कि मुझे बुखार की समस्या थी, सभी जांच और दवायें मुफ्त में प्राप्त हुई है।

केन्द्र द्वारा प्रदान की जाने वाले सेवाओं से वह संतुष्ट हैं। इस प्रकार अवनीश नाम के मरीज से बातचीत में वह भी संतुष्ट दिखे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि इस मेले में सभी प्रकार की सेवाओं को एक छत के नीचे प्रदान किया जा रहा है। डा. संजय वर्मा ने बताया कि जनपद के कुल 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 4 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 1533 मरीजों का इलाज किया गया।

जिसमें 46 एलोपैथिक विभागीय चिकित्सक, 12 आयुष विभागीय चिकित्सक, 58 पैरामेडिकल स्टाफ, 9 चिकित्सक मेडिकल कॉलेज, 19 चिकित्सक एवं 44 पैरामेडिकल स्टाफ आयुष विभाग तथा 48 कार्मिक आईसीडीएस ने अपनी सेवायें प्रदान की जिलाधिकारी ने मेले में प्रदान की जाने वाली सेवाओं के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि सभी आशा, आंगनबाड़ी क्षेत्र में इस मेले के बारे व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि आम जनमानस को लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी लोग पूर्ण मनोयोग से मेले में अपनी-2 सेवा प्रदान करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent