डीएम ने इण्डिया स्टाल व मेला आयोजन सम्बन्धित की बैठक

डीएम ने इण्डिया स्टाल व मेला आयोजन सम्बन्धित की बैठक

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में ईट राइट इंडिया स्टाल/ मेला आयोजन के संबंध में समिति की बैठक (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) जिला अधिकारी के चेंबर में सम्पन्न हुई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विभिन्न जनपदों में आयोजित होने वाले मेलों/प्रदर्शनी में ईट राइट इंडिया स्टाल लगाए जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद में भी लगाया जाना है । जिला अधिकारी ने कहा कि ईट राइट मेला आयोजन हेतु स्थान ऐसी जगह का चयन किया जाए जहां पर आवागमन वह भीड़ इकट्ठा होती हो। उन्होंने कहा कि जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों/ प्रमुख मेलो/ प्रदर्शनी में आईईसी कार्यक्रम के अंतर्गत ईट राइट इंडिया स्टाल लगवाने हेतु जनसेवा इंटर कॉलेज चित्रकूट में बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इसमें कृषि, उद्यान, दूध उत्पादन सहकारी समिति, मुदित बेकरी, विनय किराना, काजल स्वीट, कामदगिरि स्वीट, खाद्य सुरक्षा आदि विभागों द्वारा स्टाल लगवाए एवं कुछ और बेकरी वालों को भी इसमें सम्मिलित करें जो मिलेट को प्रमोट करते हो। उन्होंने कहा कि लगभग 25 स्टाल लगाए जाएंगे जो 24 मार्च को एक दिवसीय मेला है। उन्होंने कहा कि टेंट, साउंड जनरेटर,साज सज्जा आदि का कोटेशन कराएं व पोस्टर, स्टेज, स्टाल अच्छे लगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का भी स्टाल लगाएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक अच्छा कराएं।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक कर्वी रामजन्म यादव, उपजिलाधिकारी न्यायिक सतीश चंद्र, जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य दितीय डॉ सीआर प्रजापति, सहायक आयुक्त खाद्य दितीय अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent