हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष को अंतरराष्ट्रीय कॉल, मिली जान से मारने की धमकी
वाराणसी। हिन्दू जागरण मंच (काशी) के जिलाध्यक्ष फूलपुर थानांतर्गत थाने रामपुर के निवासी गौरीश सिंह को बुधवार को सऊदी अरब से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी। फोन करने वाले ने कहा कि तुम मोदी-योगी का बहुत पक्ष लेते हो, हम तुम्हारे मोहल्ले में आकर गोली मारेंगे वरना सोशल मीडिया पर हिंदुत्व फैलाना, मोदी-योगी के समर्थन में पोस्ट करना बंद कर दो।
जिलाध्यक्ष ने फूलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डीजीपी उत्तर प्रदेश को टैग करते हुए ट्वीटर पर भी शिकायत किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करते हुए सब-इंस्पेक्टर हरिकेश सिंह को विवेचना सौंपा है।
ज्ञात हो कि इसके पहले 20 दिसम्बर 2019 को एक संदिग्ध कार सवार द्वारा पीछा किए जाने का तहरीर फूलपुर थाना में गौरीश सिंह के द्वारा दिया गया था जिसमें प्रशासन ने ढुलमुल रवैया अपनाते हुए कोई कार्यवाही नहीं किया। उसके बाद 17 फरवरी 2020 को पीड़ित के टाटा सफारी गाड़ी पर फायरिंग किया गया था जिसमें वे बाल-बाल बचे थे।
उन्होंने कहा कि “मैं इस तरह के कट्टरपंथी धमकियों से बिल्कुल भी डरने वाला नहीं हूँ एवं राष्ट्र सेवा-धर्म सेवा को अनवरत जारी रखूंगा। भारत के छुपे जयचन्द हैं जो कानून से बचने के लिए विदेशी तत्वों का सहयोग ले रहे हैं।” उक्त मामले में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने कहा कि मामला के गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही हो।