वन महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

वन महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

मुकेश तिवारी
झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में आगामी मानसून सत्र में पौधरोपण के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला वृक्षारोपण समिति की ली। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पौधरोपण जन आंदोलन के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा जिसमें जनपद में 9863983 पौधे रोपित किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाए जाने की तैयारियों को जल्द ही अंतिम रूप दें। जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा उन्होंने कहा जिन विभागों को वन विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है, उसके सापेक्ष पौधरोपण करें।

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर गड्ढा खुदान का कार्य किया गया है उन सभी की जियो टैगिंग की जाए कोई भी विभाग पौधरोपण में अपनी उदासीनता ना दिखाएं, कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने शत—प्रतिशत गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण करने वाले विभागों के प्रति असंतोष व्यक्त किया और 03 दिन में गड्ढा खुदान पूर्ण कर रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि समस्त विभाग शत प्रतिशत गड्ढा खुदानका कार्य पूर्ण कर लें, किसी भी विभाग की प्रगति शून्य नहीं होनी चाहिए। स्थल चयन के पश्चात विभागों द्वारा गड्ढा खुदान की कार्रवाई करने के पश्चात इसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की जाए तथा विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढों की सूचना प्रतिदिन विभाग बार पीएमएस पोर्टल पर भी अपलोड की जाए।

पौधरोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि आयुष वन, नंदनवन, ग्राम वन, बनाए जाने के लिए संबंधित विभाग सम्मानित जनप्रतिनिधियों से वृक्षारोपण का शुभारंभ कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर पौधरोपण स्थल की जानकारी अथवा सूची उन्हें उपलब्ध करा दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्पेस के अनुसार पौधे लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाएं सभी अधिकारी अपनी साइट पर पहुंचकर विजिट अवश्य करें, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी काम करें पूरे मन के साथ करें।

डीएफओ एमपी गौतम ने बताया कि विभागों को उनके वृक्षारोपण के लक्ष्य के बारे में जानकारी दे दी गई है। इनमें सर्वाधिक लक्ष्य वाले विभागों में ग्राम्य विकास विभाग (2402540), वन विभाग (5297800), कृषि विभाग (502550), उद्यान विभाग (303188), राजस्व विभाग (273560), पंचायती राज्य विभाग (273560), पर्यावरण विभाग (225905), उच्च शिक्षा (33900), नगर विकास विभाग (50000) अन्य विभाग भी शामिल है। बैठक में उन्होंने तहसीलदार सबसे अधिक क्षेत्रफल वाले क्षेत्रों की सूची प्रस्तुत की जिलाधिकारी ने उन स्थलों पर किसी न किसी सम्मानित जनप्रतिनि द्वारा पौधरोपण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, प्रभागीय वन अधिकारी एमपी गौतम, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, डीसी मनरेगा राम अवतार, डीपीआरओ जे आर गौतम, जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent