जिलाधिकारी ने बच्चों को खिलायी एल्बेंडाजोल की गोली

जिलाधिकारी ने बच्चों को खिलायी एल्बेंडाजोल की गोली

विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता देख और सुधार लाने का दिया निर्देश
नरेश वर्मा
पीलीभीत। शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला तखान में जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने फीता काटकर किया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली के महत्व के बारे में बताया गया जहां उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी ने एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई। जनपद में कुल 1124940 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियों को खिलाए जाने का लक्ष्य राज्य स्तर से प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मापअप राउंड 17 अगस्त 2023 को चलेगा जिसमें समस्त छूटे हुए बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त सरकारी, निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला तखान में कक्षा 05 के छात्र/छात्राओं से हिन्दी की पढ़वाकर देखी एवं कविता सुनी गई और शिक्षा की गुणवत्ता परखी। इस दौरान उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षा में और सुधार लाया जाये तथा समय समय पर स्वयं आकस्मिक निरीक्षण करें जिससे छात्र/छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन का कार्य सभी अध्यापक/अध्यापिकाऐं समय सारिणी के अनुसार पढ़ायें जिससे शिक्षा में सुधार लाया जा सके।लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आरकेएसके परामर्शदाता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, फार्मासिस्ट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent