खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित दो प्रधानाध्यापकों एवं एक अनुचर के विरुद्ध हुई अनुशासनात्मक कार्यवाही

खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित दो प्रधानाध्यापकों एवं एक अनुचर के विरुद्ध हुई अनुशासनात्मक कार्यवाही

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जनपद में शिक्षा व्यवस्था के प्रति सकारात्मक रवैया मजबूत करने के दृष्टिकोण से लगातार जिम्मेदार अधिकारियों का दौरा कुंभकरणी नींद से जागने का कार्यक्रम आए दिन चलता रहता है, फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों की नींद खुलती नहीं है ऐसे में एक बार फिर लखनऊ से शिक्षा विभाग से संबंधित कई अधिकारियों का दौरा ठेकमा ब्लॉक में हुआ तो उससे जो अधिकारियों पर जो गाज गिरी, वह जिले में एक महत्वपूर्ण सरकार का कदम माना जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कड़ी में जिम्मेदार अधिकारियों के रूप में जिवेन्द्र सिंह ऐरी, वरिष्ठ विशेषज्ञ अधिष्ठान समग्र शिक्षा लखनऊ,अमित शुक्ला सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी, राज्य परियोजना लखनऊ, डा. विजय शर्मा प्रवक्ता डायट लखनऊ, संबंध राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ, श्रीधर कीर्ति सलाहकार संबंध निर्माण कार्य राज्य परियोजना लखनऊ, राहुल शर्मा, निपुण भारत सेल राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ, सुश्री स्नेही, गुप्ता निपुण भारत सेल राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम द्वारा प्रेरणा पोर्टल से डाटा विश्लेषण के आधार पर विगत चार माह से किसी भी विकास खंड अधिकारी ए.आर.पी. द्वारा निरीक्षण न किए गए विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय अहिरौली ठेकमा आजमगढ़, शौचालय में गंदगी पाई गई तथा एम.डी.एम. मीनू के अनुसार नहीं पाया गया। निपुण भारत अभियान के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों ने पूर्ण तालिका पर छात्र-छात्राओं का चिन्हाकन बिग- बुक, विज्ञान एवं गणित किट का प्रयोग नहीं हो रहा है। एम.डी.एम. पंजिका पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पूर्वान्ह 11 बजे दर्ज नहीं की गई थी विवेक कुमार स.अ. द्वारा एम.डी.एम प्रतिदिन चेक किया जाता है। मीनू के अनुसार बुधवार दूध का वितरण नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट है कि एम.डी.एम चेक करने की औपचारिकता पूर्ण की जा रही है। एस.एम.सी की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को कराए जाने का निर्देश दिया है परंतु विद्यालय में माह अगस्त 2023 की एस.एम.सी बैठक अद्यतन नहीं की गई है। पारस राम प्र.प्र.अ. द्वारा निपुण भारत अभियान में न कोई रूचि ली जा रही और न ही कोई कार्य किया जा रहा। ऐसी स्थिति में पारस राम प्र.प्र.अ. के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यकत्री शीला सिंह अनुपस्थित पाई गईं। नामांकन 45 के सापेक्ष उपस्थिति रही। प्राथमिक विद्यालय चंद्रभानपुर ठेकमा आजमगढ़ के शौचालय में गंदगी पाई गई। हैंड वाशिंग यूनिट में टोटी नहीं लगाई गई है। एस.एम.सी की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को कराए जाने का निर्देश दिया है परंतु विद्यालय में मांह अगस्त 2023 की एस.एम.सी बैठक अद्यतन नहीं की गई है। निपुण अभियान के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों निपुण तालिका पर छात्र-छात्राओं का चिन्हांकन बिग-बुक, विज्ञान एवं गणित किट प्रयोग नहीं हो रहा है। एम.डी.एम के अंतर्गत मीनू के अनुसार बुधवार को वितरण नहीं किया गया है। आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया है जिसमें कार्यकत्री उपस्थिति पाई गई। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाई गई सर्वेश गुप्ता प्र.प्र.अ. द्वारा निपुण भारत अभियान में न कोई रूचि ली जा रही है और न ही कोई कार्य किया जा रहा है। कम्पोजिट विद्यालय बौआपार ठेकमा आजमगढ़, विद्यालय पी.एम श्री योजना में चयनित है परंतु विद्यालय में भूमि नहीं है। निपुण अभियान के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों निपुण तालिका में छात्र-छात्राओं का चिन्हांकन बिग -बुक, विज्ञान एवं गणित किट का प्रयोग नहीं हो रहा है। वीरसेन सिंह सहायक अध्यापक द्वारा निपुण तालिका शिक्षक डायरी लेसन प्लान बनाया गया है। इनका कार्य बहुत अच्छा पाया गया है। अन्य शिक्षक द्वारा यह कार्य नहीं किया गया है। कंपोजिट ग्रांट में रुपया 75000 एंव रुपया 2000 ब्लूटूथ की धनराशि प्राप्त है जिसमें बिल हैंड वॉश सेवलान में 7500 की धनराशि का व्यय किया गया। विद्यालय में उक्त सामग्री मांगे जाने पर विद्यालय से नहीं मिली। अवनीश राय अनुचर द्वारा उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय के बाहर कहीं घूम रहे थे। बाद में उपस्थित हुए उनके द्वारा अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन नहीं किया जा रहा है। अवनीश राय अनुचर को बीआरसी पर संबंध किए जाने का निर्देश दिया गया। श्रवण सिंह प्र.प्र.अ. द्वारा निपुण भारत अभियान में न कोई रुचि ली जा रही और न ही कोई कार्य किया जा रहा। ऐसी स्थिति में श्रवण सिंह प्र.प्र.अ. एवं अवनीश राय अनुचर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त बीआरसी ठेकमा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ठेकमा के निर्माणाधीन भवन एवं कम्पोजिट विद्यालय ठेकमा आजमगढ़ का भी निरीक्षण किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent