जय श्रीराम के जयकारों के बीच भक्तों ने की महाआरती

जय श्रीराम के जयकारों के बीच भक्तों ने की महाआरती

संवेदना सेवा न्यास के श्रीरामकथा महोत्सव में उमड़ भीड़
गुड्डन जायसवाल
फतेहपुर। संवेदना सेवा न्यास द्वारा आयोजित श्रीरामकथा महोत्सव में महाआरती का आयोजन हुआ जहां भक्तों ने अपने हाथों में दीप लेकर प्रभु श्रीराम की आरती की और भगवान के जयकारे लगाये। आचार्य शांतनु जी महाराज ने गीत संगीत की मधुर धुन के बीच हे राजाराम तेरी आरती उतारू, हे सीताराम तेरी आरती उतारू वंदना गाकर पंडाल को राममय बना दिया। पूरा कथा पंडाल दीपों की रोशनी से जगमगाने लगा। जय जय रामकथा के नवम दिवस पर पूज्य महाराज जी ने अरण्य कांड की कथा प्रारम्भ किया एवं जयंत के मानभंग की कथा सुनाई। महाराज जी बताते हैं कि भगवान राम सीता और लक्ष्मण के साथ अत्रि मुनि के आश्रम पहंुचते हैं यहां पर माता अनुसुइया जी ने सीता जी को स्त्रीधर्म की बहुत सी बातें सिखलाई। यहां से प्रभु आगे बढ़े और ऋषियों ने प्रभु को अस्थियो के ढेर को दिखाया और भगवान ने भुजाये उठाकर प्रतिज्ञा किया कि मैं इस धरती को निशाचरहीन करूँगा। इसके बाद महाराज जी ने सुर्पणखा के गूढ़ एवं विनोदपूर्ण प्रसंग एवं गिद्धराज जटायु के मार्मिक प्रसंग को सुनाया।
माता शबरी के प्रसंग को सुनाते हुए महाराज जी ने कहा कि शबरी सम्पूर्ण मानस में धैर्य व प्रतीक्षा की साक्षात प्रतिमूर्ति हैं भगवान द्वारा शबरी को दिए गए नवधा भक्ति के उपदेश को सुनाते हुये भक्तों को सच्ची भक्ति के बारे में बताया। कथा को आगे बढाते हुये हनुमान जी के माध्यम से सुग्रीव भेंट का वर्णन किया। हनुमान जी के माध्यम से सीता जी की खोज हुई एवं नल नील के सहयोग एवं समस्त वानरों के परिश्रम से समुद्र पार सेतु का निर्माण किया है। लंका के भयानक रणांगण की कथा महाराज जी ने सुनाई जिससे सभी श्रोता रोमांचित हो गए भगवान के द्वारा रावण का उद्धार किया गया विभीषण को लंका का राजपद दिया एवं माता सीता को लेकर लखन जी सहित पुष्पक विमान से अयोध्या पुनः आगमन हुआ सारी अयोध्या भगवान का स्वागत कर रही है। अयोध्या रोशनी से जगमगा रही है। वशिष्ठ जी ने भगवान का राजतिलक किया। सभी ब्राह्मणों ने आशीष दिया पूरी कथा में भगवान के राजतिलक की बधाईया गए जाने लगी सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
राम कथा में प्रमुख यजमान राकेश श्रीवास्तव के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा, सुनील गुप्ता सभासद, जयकुमार सिंह लाला, निर्मला बाजपेयी यजमान के रूप में मौजूद रहे। अनूप अग्रवाल उर्फ लल्ला भइया की ओर से भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भइया, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, महेश सिंह गौतम, बीरेंद्र द्विवेदी बीएनएसडी प्राचार्य, धनंजय द्विवेदी, हितेंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट, विभाग कार्यवाह आरएसएस ज्ञानेंद्र सिंह, विभाग संपर्क प्रमुभ प्रदीप, मनोज मिश्रा, अनुराग मिश्रा, आदित्य पांडेय, स्मिता सिंह, प्रेमा सिंह राठौर, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, विनय प्रजापति, पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, कुलदीप भदौरिया, आयोजन समिति के संयोजक स्वरूप राज सिंह जूली, सह संयोजक विशेष बाजपेई, संवेदना सेवा न्यास के संस्थापक अध्यक्ष पंकज, संवेदना सेवा न्यास के आजीवन संरक्षक अनुराग त्रिपाठी, नमामि गंगे संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल, हिमांशु श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent