उप प्रमुख ने कौआकोल बीडीओ के खिलाफ खोला मोर्चा

उप प्रमुख ने कौआकोल बीडीओ के खिलाफ खोला मोर्चा

राकेश कुमार
कौआकोल, नवादा (बिहार)। प्रखण्ड के उपप्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव ने कौआकोल बीडीओ सुनील कुमार चाँद के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उनके पूरे कार्यकाल के दरम्यान किए गए विकासात्मक कार्यों की जांच की मांग करते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है।

उपप्रमुख ने शुक्रवार को हुए पंचायत समिति की बैठक में प्रखण्ड प्रमुख रीना राय समेत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी व बीडीओ की अनुपस्थिति में बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि बीडीओ सुनील कुमार चाँद का कार्यकाल कौआकोल प्रखण्ड में पूरी तरह भ्रष्टाचार से लिप्त रहा है। बीडीओ हमेशा कार्यालय से गायब रहते हैं एवं सप्ताह में एक-दो दिन आकर आवास पर ही दलालों से मिलकर वापस अपने लग्जरी वाहन से चले जाते हैं जिससे यहां के लोगों का कोई जायज काम नही हो पा रहा है। आम जनता यहां तक कि जनप्रतिनिधियों को भी उनसे मिलने के लिए सोचना पड़ता है। क्योंकि बीडीओ अपने आवास पर दो निजी बॉडीगार्ड रखे हुए हैं एवं आवास के अंदर तीन कुत्ता पाले हुए हैं।

जिससे आम जनता को उनसे मिलना मुश्किल हो गया है। इतना ही नही उपप्रमुख ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाते हुए उनके पूरे कार्यकाल की जांच की मांग किया है। उप प्रमुख ने कहा कि बीडीओ के कार्यकाल में पीएम आवास योजना एवं कन्या विवाह योजना में बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से जमकर धांधली एवं लूट हुई है। उन्होंने बीडीओ के सम्पति की भी जांच की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर बीडीओ सुनील कुमार चाँद ने उपप्रमुख के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पूरी तरह राजनीतिक साजिश बताया है। वहीं पीएम आवास योजना के बारे में कहा कि कुछ गड़बड़ियां होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी जांच की जा रही है एवं राशि रिकवरी करने की प्रक्रिया जारी है। जबकि कन्या विवाह योजना से सम्बंधित शिकायत उनके संज्ञान में नहीं है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent