बलरामपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये भूमि का बैनामा शुरू

बलरामपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये भूमि का बैनामा शुरू

विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज व रिंग रोड के बाद जिले के विकास में जुड़ी एक और कड़ी

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। जिले के समेकित विकास के लिए नवरात्रि के पावन पर्व पर विगत 10 माह से चल रहे प्रयासों में एक और सफल कड़ी जुड़ गई है। मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड, विश्वविद्यालय की सफलता मिलने के बाद सोहेलवा ईको टूरिज्म, टाइगर रिजर्व, सांस्कृतिक एवं धार्मिक टूरिज्म तथा जनपद को देश-विदेश से कनेक्ट करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक और कामयाबी की इबारत मंगलवार जुड़ गई जब श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये जनपद बलरामपुर में जमीन के बैनामे का कार्य मंगलवार को प्रारम्भ हो गया। मंगलवार को बैनामे का शुभारंभ हुआ जिसमें पहले दिन ग्राम प्रधान सहित शुभ अंक 11 कृषकों से उनकी जमीन का बैनामा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की उपस्थिति में कराया गया तथा बैनामें की धनराशि उनके बैंक खाते में भेज दी गई। बैनामा होते ही जनपद का विकास की मुख्य धारा से जुड़ना चरितार्थ हो गया। अब शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी देवी मन्दिर तुलसीपुर आने वाले श्रद्वालु भी हवाई सफर का आनन्द ले सकेंगे चूंकि श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट कलेक्ट्रेट, जिला मुख्यालय और निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी से मात्र कुछ ही दूरी पर है, इसलिए मुख्यालय से कनेक्टिविटी का भरपूर लाभ जनपदवासियों एवं मां पाटेेश्वरी देवी मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। बताते चलें कि उच्च स्तर पर अथक प्रयास के बाद विगत सप्ताह बैनामे के लिए 47 करोड़ 62 लाख 66 हजार 118 रूपए का धनावंटन शासन से प्राप्त हुआ था। बजट मिलते ही जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने अधिकारियों संग ग्राम बगाही एवं एलहवा में पहुंचकर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए चिन्हित एक-एक गाटे का निरीक्षण कर जानकारी लिया था। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार को नामित करते हुए निर्देशित किया था कि वे नागरिक उड्डयन विभाग एवं किसानों से समन्वय स्थापित करते हुए शक्ति उपासना के पावन पर्व के अवसर पर कृषकों से बैनामा शुरू करा दें तथा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के प्रोजेक्ट पर युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अगले दस दिनों के अन्दर सभी कृषकों से बैनामा कराने का कार्य पूरा करा लें। जनपद में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए लगभग 350 कृषकों से 40.5 हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराया जाना है। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अपर जिलाधिकारी ने समस्त आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण कराते हुए कृषकों से बैनामा शुरू करा दिया है। मंगलवार को हुए बैनामे में सबसे पहले ग्राम प्रधान बगाही ने अपनी जमीन बैनामा की। भूमि अधिग्रहण में आने वाले सभी कृषि भूमि, मकानों एवं पेड़ो का मूल्यांकन करते हुए खातेदारों से बैनामा कराए जाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिसमें पीडब्ल्यूडी की सड़कों का भी मूल्यांकन एवं सड़क के लिए जगह भी चिन्हित किया जाना शामिल है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent