अधिशाषी अभियंता विद्युत के गाड़ी की टक्कर से गोवंश की हुई मौत

अधिशाषी अभियंता विद्युत के गाड़ी की टक्कर से गोवंश की हुई मौत

रूपा गोयल
बांदा। जनपद में अन्ना प्रथा का असर काफी भयावह प्रतीत हो रहा है जिससे आम जनमानस के साथ ही साथ गौवंश भी खतरे से खाली नही हैं। इसी के चलते मंगलवार को एक और हादसा हो गया जिसमें एक गाय के बछड़े ने तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी। यह मामला कमिश्नरी कैंपस स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत (नगरिया बांदा) क्षेत्र का है जहां पर अधिशासी अभियंता विद्युत की गाड़ी ने एक बेजुबान बछड़े को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बछड़ा तड़पकर मर गया।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत भी गाड़ी पर मौजूद रहे। वहीं उस बछड़े की मां उसके पास काफी देर तक घूमती रही और अपने बच्चे के उठने का इंतजार करती रही। शायद उस मां को यह मालूम नही था कि उसका बेजुबान बच्चा उसे छोड़कर जा चुका है। इस मामले की जानकारी होते ही विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इस पर दुख प्रकट करते हुये कहा कि एक जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी की गाड़ी से ये कैसा कृत्य हो गया। हालांकि मृत बछड़े को जेसीबी की सहायता से ले जाया गया। इस मामले को लेकर जिलाध्यक्ष ने तत्काल संबंधित थाने में सूचना दी और गाड़ी ड्राइवर तथा संबंधित अधिकारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि गाड़ी का ड्राइवर घटना के कुछ देर बाद गायब हो गया तथा पुलिस द्वारा घटना की गाड़ी को जब्त करने की कार्यवाही भी नही की गई है। गौवंशों को लेकर कहा कि गौवंश को अन्ना छोड़ना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए इन बेजुबानों को गौशालाओं में ही उचित व्यवस्था कराकर रखें जिससे आम जनमानस तथा बेजुबान गौवंश की जान बची रहे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर गौवंश के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई घटना होती नजर आती है तो संबंधित व्यक्ति पर तुरंत कार्यवाही करवाई जायेगी। इन बेजुबानों की जान की कीमत भी उतनी ही है जितनी की हमारी। इस अवसर पर राकेश त्रिपाठी महामंत्री, नगर अध्यक्ष कुलदीप नामदेव, राहुल सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent