- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर के हुसैनगंज मोहल्ला स्थित आजमगढ़ रोड निवासी व्यवसाई की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद परिवार में छह सदस्यों को संक्रमित होने से लोगों का डर गया नहीं इस बीच सोमवार को आई रिपोर्ट में चार और संक्रमितों की पुष्टि के बाद पूरे नगर में भय का माहौल है। लेकिन प्रशासनिक अमला समस्या से अनजान बना है।
सोमवार को आई रिपोर्ट में व्यवसाई के घर काम करने वाली महिला के बेटे बहू भी संक्रमित मिले। जबकि महिला की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं उनके एक पड़ोसी के अलावा जौनपुर शाहगंज मार्ग निवासी युवक संक्रमित मिला जिसका व्यवसाई के परिवार से संबंध बताया जाता है। मौत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर उक्त क्षेत्र को सील तो किया गया लेकिन वह महज खानापूर्ति ही साबित हो रहा है। बैरिकेटिंग कर सील किए गए एरिया में दुकानें तो बंद हैं। लेकिन लोगों की आवाजाही शुरू है। दुकानदार दुकानों को खोलकर अपना काम बदस्तूर जारी रखे हैं।
मोहल्ले के लोग बाज़ार में घूमते नजर आ रहे हैं। जिससे एक बड़े संकट के आने का लोगों में डर है। सोमवार को आई रिपोर्ट में एक परिवार के युवक को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी उक्त परिवार के सदस्य निर्बाध रुप से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर लोगों को राशन बांटते रहे। वहीं सीलिंग एरिया के बगल संक्रमित मिले दंपति को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड19 हस्पिटल में भर्ती तो करा दिया। लेकिन स्थानीय प्रशासन सील किए गए क्षेत्र को आगे नहीं बढ़ाया। सील किए गए क्षेत्र में बैंक आफ महाराष्ट्र की शाखा खुली रही।
बीमा कंपनी के फ्रेंचाइजी कार्यालय व फाइनेंस कंपनी का कार्यालय में बदस्तूर काम जारी है। पूछे जाने पर बैंक आफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक दिलीप सिंह ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारी के आदेशानुसार काम करने का निर्देश दिया है जबकि उप जिलाधिकारी की तरफ से कोई आदेश नहीं मिला है।
फिलहाल संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नौ टीम बनाई है। जो घर घर जाकर परिवार के सदस्यों का लेखाजोखा जुटाने और उनकी थर्मल स्कैनिंग के काम में लगाए गए हैं। मामले में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि सील किए गए एरिया को बढ़ाया जाएगा। बैंक कार्यालय खुले होने पर कहा कि इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात करके बताया जाएगा।
- Advertisement -