विश्व योग दिवस पर शिविर का हुआ आयोजन

विश्व योग दिवस पर शिविर का हुआ आयोजन

रूपा गोयल
अतर्रा, बांदा। दसवें अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर जगह-जगह योगाभ्यास शिविर का आयोजन हुआ जहां योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास शिक्षकों ने कराया। वहीं योग के महत्व को बदलते हुए लोगों को जागरूक किया गया। दसवें अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर कस्बे में जगह-जगह योग अभ्यास शिविर हुआ। वहीं सरकारी कार्यालय में भी जगह-जगह योग शिविर का आयोजन हुआ। तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन हुआ जहां अधिवक्ताओं व तहसील के कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। जिलाधिकारी ने कहा कि योग के द्वारा मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर तहसीलदार रामचंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार राजीव यादव, शिव कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार थाना परिसर में क्षेत्राधिकार गावेद्र पाल गौतम एवं थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी की अध्यक्षता में योगाभ्यास शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान कस्बा इंचार्ज कैदी त्रिपाठी, दीवान कुलदीप पटेरिया, शिवाकांत मिश्रा सहित पुलिसकर्मियों ने योग के महत्व को जाना।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद द्वारा राजकीय कृषि फार्म में योगाभ्यास शिविर का आयोजन हुआ। अधिशासी अधिकारी अजय सिंह, भाजपा नेता वेद निराला, अर्जुन गुप्ता, शिवचरण बाजपेई, संतोष निगम सहित पालिका की टीम मौजूद रही। इसी प्रकार शिक्षण संस्थानों में हिंदू इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राकेश पटेल, अतर्रा डिग्री कॉलेज में प्राचार्य अवधेश चंद मिश्रा, ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता, सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अर्चना वर्मा, लक्ष्मीबाई मेमोरियल में प्रबंधक अमर द्विवेदी, तुलसी फ्लावर गार्डन स्कूल में प्रधानाचार्य जुगल गुप्ता, नटखट बचपन में मैनेजर राकेश गुप्ता, विवेकानंद विद्या मंदिर में प्रबंधक अनिल मिश्रा की अध्यक्षता में योगाभ्यास शिविर का आयोजन कुशल प्रशिक्षक द्वारा कराया गया। इसके अलावा भी राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी योगाभ्यास शिविर का आयोजन कर जगह-जगह योग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent