दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी को मारी गोली

दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी को मारी गोली

घायल सराफा व्यवसाई ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गम्भीर

अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीते दिनों और हाल में हुई सनसनीखेज वारदातों से साफ हो गया है कि बदमाशों का दुस्साहस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बेखौफ बदमाश कहीं घर में घुसकर तो कहीं दुकानों पर धावा बोलकर घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलते हैं और पुलिस धरपकड़ के नाम पर हाथ मसलती रह जाती है। अलीगंज थाना क्षेत्र के कपूरथला चौराहे के पास स्थित तिरूपति ज्वैलर्स की दुकान पर बुधवार को असलहों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश सराफा कारोबारी श्रवण और उनके कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की। विरोध करने पर सराफा कारोबारी श्रवण को गोली मार दी और लाखों के जेवरात लेकर भाग निकले।

दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर घायल कारोबारी को ट्रामा सेंटर भेजा जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी लूटपाट को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि लूट के इरादे से गोली मारी गई या फिर कोई और वजह को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।

मालूम हो कि श्रवण कुमार की अलीगंज क्षेत्र के कपूरथला चौराहे के पास स्थित तिरूपति के नाम से ज्वैलर्स की दुकान है। बताया जा रहा है कि रोज की श्रवण बुधवार को दुकान पर बैठे थे कि अचानक असलहों से लैस बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया। जब-तक श्रवण कुछ समझ पाते कि इससे पहले बदमाश उन्हें और श्रवण को गन प्वाइंट पर ले लिया और लूटपाट शुरू कर दी। बताया गया कि विरोध करने पर बेखौफ बदमाशों ने श्रवण को गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर पड़े और बदमाश अपने नापाक इरादों में कामयाब होकर भाग निकले। दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते तमाम दुकानदारों एवं राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और उनके मातहत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर घायल को ट्रामा सेंटर भेजा जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस लूटपाट के मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि लूट के इरादे से घटना हुई है या फिर किसी और इरादे से पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent