Breaking News : ऑस्ट्रेलिया से वापस ली जाएगी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, दोबारा होगा मैच, पढ़े पूरी खबर…

Breaking News : ऑस्ट्रेलिया से वापस ली जाएगी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, दोबारा होगा मैच, पढ़े पूरी खबर…

सोशल मीडिया पर एक लेख तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि अभी ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का विजेता नहीं बना है। वर्ल्ड कप 2023 के विजेता का निर्णय 2 और मैच के बाद किया जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पहले ही ICC से बात कर ली थी। दावा है कि फाइनल और इन दो मैच में जो जीतेगा वह वर्ल्ड कप विजेता बनेगा। आइए, जानते हैं कि इस वायरल रिपोर्ट में क्या-क्या लिखा गया है।
गौरतलब है कि 19 नवम्बर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा कर जीत हासिल की थी और वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। लेकिन, लेख में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्डकप अब खतरे में है।
लेख में कहा गया है कि पहले से निर्धारित भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पाँच मैचों की टी20 सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया है। इसकी जगह पर दो और मुकाबले वर्ल्डकप विजेता का निर्धारण करने के लिए खेले जाएँगे। BCCI ने इसके लिए पहले ही ICC से बात कर ली थी। BCCI और ICC के बीच हुए समझौते में इस बात का जिक्र था कि यदि भारत नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला हारता है तो 2 और मुकाबले मुंबई और कोलकाता में खेले जाएँगे।
इसके लिए पिच तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए मुंबई की पिच पर केरोसिन डाला जा रहा है। भारत के मेजबान होने के कारण उसे यह छूट मिली है। दावा है कि ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप फाइनल में जीत इस सीरीज में केवल उन्हें 1-0 से बढ़त दिलाने में कामयाब रही है। उनकी ट्रॉफी और खिलाड़ियों के मैडल भी ICC के अधिकारियों द्वारा वापस ले लिए गए हैं।
ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले के एक बयान का हवाला भी दिया जा रहा है। इस रिपोर्ट की मानें तो ग्रेग बार्कले का बयान है, “नियम नियम हैं। सभी टीमों को इन्हें मानना ही होगा। मैच के दौरान अगर अम्पायर और ICC अधिकारी नियमों को ध्यान से देखते तो वह ऑस्ट्रेलिया को जश्न मनाने ही नहीं देते।” ग्रेग बार्कले के हवाले से कहा गया है कि 2027 में साउथ अफ्रीका, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्डकप में भी यह नियम लागू रहेगा। हालाँकि, तीनों टीम में से किसे मेजबान माना जाएगा यह स्पष्ट नहीं है।
2 और फाइनल की सच्चाई क्या?
आइए, अब आपको इस वायरल दावे की सचाई बताते हैं। दरअसल, यह लेख एक व्यंग्य है। इसे द रोर (TheRoar.com.au) नाम की एक ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। यह वेबसाइट खेलों के समाचार प्रसारित करती है। इसी ने यह लेख छापा है जिसे लोग जम कर शेयर कर रहे हैं। यह परम्परा रही है कि बड़े मुकाबलों के बाद हारने वाली टीम के फैन्स पर तंज कसने के लिए ऐसे लेख लिखे जाएँ, यह भी उसी का एक हिस्सा है।

वर्ल्डकप के विजेता का निर्णय 19 नवम्बर को हो चुका है और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज 23 नवम्बर से चालू हो रही है, इसे स्थगित नहीं किया गया है। ना ही कोई दो मैच अब मुंबई और कोलकाता में होने जा रहे हैं। ICC चेयरमैन ने भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और ना ही BCCI और ICC के बीच ऐसा कोई समझौता था। ऐसे में यह लेख मात्र मजे लेने के लिए है जिसे लोग सच मान रहे हैं। ऐसा कोई भी नियम नहीं आया है जिससे वर्ल्ड कप के निर्णय को बदला जाए। ऑपइंडिया के फैक्ट चेक में यह दावा झूठा साबित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent