Breaking News : बसपा ने जौनपुर प्रत्याशियों के नामों पर फिर से कर रही मंथन, पढ़िए पूरी खबर

Breaking News : बसपा ने जौनपुर प्रत्याशियों के नामों पर फिर से कर रही मंथन, पढ़िए पूरी खबर

जौनपुर। भाजपा, सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, वीआईपी जैसी पार्टियों ने जगह-जगह अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करना शुरू कर दी है। हालांकि अभी ये सभी दल सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं, लेकिन अब बसपा के प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है। हालांकि देखा जाए तो जफराबाद विधानसभा सीट पर अपने प्रभारी की घोषणा को छोड़कर किसी सीट पर अभी तक नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। खासकर छह सीटों पर एक-एक प्रत्याशी अपने को प्रत्याशी बताते हुए प्रचार-प्रचार में जुटे हुए हैं। कुछ संभावित प्रत्याशी के समर्थक तो प्रचार के वैन तक की अनुमति के लिए प्रशासन के पास प्रार्थना पत्र देने पहुंच जा रहे हैं।

BSP released the list of 8 more candidates, already declared candidates changed, read full news...op

साल 2017 में बसपा जनपद की एकमात्र सीट मुंगराबादशाहपुर जीती थी। जहां पहली बार बसपा से जीती सुषमा पटेल पिछले साल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। इसके साथ ही वह सपा में अब टिकट की दावेदारी कर रही हैं लेकिन, बसपा इस बार विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से साइलेंट मूड में आ गई है। देखा जाए तो अभी तक जफराबाद से सिर्फ संतोष मिश्रा को ही अपना प्रभारी घोषित किया गया है, जबकि किसी भी अन्य सीटों से किसी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो सदर, मडि़याहूं और मुंगराबादशाहपुर सीट से दो से अधिक लोग टिकट की मांग कर रहे हैं, जबकि शेष अन्य विधानसभा सीटों से एक-एक लोग ही दावेदार दिख रहे हैं, जो खुद को संभावित प्रत्याशी मानकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

वहीं, पार्टी से जुड़े एक जिम्मेदार पदाधिकारी की माने तो इस समय पार्टी संगठन के स्तर से प्रत्याशियों के बारे में विचार कर रही है। जिसका आखिरी निर्णय पार्टी हाईकमान को लेना है। हालांकि पूरी उम्मीद है कि जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent