करंजाकला के बी.आर.सी. प्रांगण में आयोजित हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम | #TejasToday

करंजाकला के बी.आर.सी. प्रांगण में आयोजित हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम | #TejasToday

जौनपुर। प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम विकासखंड-करंजाकला, जौनपुर का आयोजन बी.आर.सी. करंजाकला पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत बुके एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से श्री सुनील कुमार जी खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त एवं लेखाधिकारी श्री नंदराम कुरील, श्री राधवेंद्र सिंह (जिला प्रशिक्षण अधिकारी) का स्वागत एवं माल्यार्पण संजय सिंह, अतुल सिंह, राममूरत यादव, अतुल यादव, लालसाहब यादव, विनोद सिंह शैलेन्द्र पाल मो हाशिम दिनेश मौर्य, अनिल यादव, दिलीप सिंह मो. हाशिम, जनार्दन सिंह, शैलेन्द्र पाल, डॉ. आशीष सिंह, अनिल मिश्रा, नीतीश सिंह, राजेश सिंह मो इमरान, जाफर अली, अर्चना सिंह, वंदना सरकार, कामना सिंह, सीमा यादव रागिनी गुप्ता ने किया।

अयोध्या में जो प्रभु श्रीराम का जो मंदिर बन रहा है वो मोदी सरकार की देन है: स्वतंत्र देव सिंह | #TejasToday

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत, भाषण एवं प्रगति विवरण अध्यक्ष द्वारा किया गया। प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में विकासखंड के 11 न्याय पंचायत ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विद्यालयों द्वारा लगाए गए T.L.M का अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। अवलोकन के उपरांत विशिष्ट अतिथि द्वारा न्यायपंचायत हरदीपुर प्रथम, पचेवरा द्वितीय, व डालहनपुर ट्री स्थान पर रहा। तथा बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे गायन में अर्जुन, सिद्दीकपुर प्रथम, लघु नाटिका में दरवानीपुर, भकुरा प्रथम तथा क्विज प्रतियोगिता में खुशी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सर्वोत्तम प्रयास के लिए निरंजन यादव, आलोक त्रिपाठी, सुशीला देवी को प्रमाणपत्र दिया गया। पुरातन छात्र सम्मान समारोह के अंतर्गत श्री रामसागर, डॉ. वीरेंद्र यादव को उनके द्वारा विद्यालय में किए जा रहे सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। समस्त न्यायपंचायत समन्वयक को उनके न्यायपंचायत के विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किये गए T.L.M में प्रथम हरदीपुर द्वितीय पचेवरा तृतीय डालहनपुर व सभी न्याय पंचायत को सांत्वना पुरस्कार दिया। कार्यक्रम का संचालन संजीव अस्थाना व संस्कृति गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा मिशन प्रेरणा के सफलता के लिए सभी अध्यापको, अभिभावकों एवं अन्य हितधारकों को शपथ ग्रहण कराया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में राधे कृष्ण ओझा, राम सिंह, रजनीश सिंह, श्री प्रकाश, विजय लक्ष्मी, अजय गौतम अशोक, राजेश कुमार चंद्र प्रकाश, भावना, अर्चना, कैलाश नाथ, आनंद, कुमार, सबा तथा काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षा मित्र अनुदेशक उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent