लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभायेगी बूथ समिति व पन्ना प्रमुख: राजीव

लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभायेगी बूथ समिति व पन्ना प्रमुख: राजीव

आगामी लोकसभा चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करेगी भाजपा: राकेश
अंकित सक्सेना
बदायूँ। भाजपा कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान की जिला कार्यशाला में बूथ जीता तो चुनाव जीता के मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि बूथ कमेटियों को सशक्त बनाने के लिए सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी सर्व ग्राही का प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, इसी के साथ बीजेपी मिशन 2024 के लिए बूथ पर नए सिपहसालार तैनात कर रही है,उन पर कमल खिलाने का जिम्मा रहेगा, हर बूथ पर सभी जाति, समाज के सदस्य को समायोजित करने और एक महिला को अनिवार्य बतौर सदस्य रखने का प्लान भी है, नए सिरे से बूथ कमेटियों का गठन करेगी, पार्टी की बूथ कमेटी में अब 21 की जगह 11 सदस्य होंगे।

उन्होंने बताया पार्टी शक्ति केंद्रों पर अल्पकालीन विस्तारक भी भेजेगी, अल्पकालीन विस्तारक शक्ति केंद्र पर रोज कम से कम 8 से 10 घंटे प्रवास करेंगे, जिससे जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती मिल सके। जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा कि बीजेपी बूथ स्तर पर प्रबंधन और मजबूती के जरिए ही कई चुनाव जीत चुकी है, चुनाव कोई भी हो बूथ ही असली युद्धक्षेत्र है, हमारे बड़े नेता तक बूथ स्तर पर और पन्ना प्रमुख का दायित्व सम्भालते हैं, ऐसे में बूथ को मजबूत कर ये विजय का अभियान शुरू होगा। उन्होंने बताया जिले के सभी शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर 01 मार्च से संगोष्ठी आयोजित होगी, आगामी माह में बूथ सशक्तिकरण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाना है, मतदाता सूची के प्रत्येक पेज पर नियुक्त करेंगी पन्ना प्रमुख, बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संपर्क व संवाद के माध्यम है ,इनको जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना होगा, उन्होंने कहा लोकसभा तैयारी को लेकर प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप का गठन होगा।

उन्होंने आगामी माह में होने वाले अभियानो से जुड़ी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा में बूथ सशक्तिकरण का कार्य प्राथमिकता पर है और यही बूथ विजय का मूलमंत्र है उन्होंने कहा कि बूथ संरचना तथा प्रभावी बूथ से भाजपा बडे़ लक्ष्य हासिल करेगी,आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर की कमेटियों सहित वोटर आदि की जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होगी, इसके आधार पर संगठन के पदाधिकारी और अन्य तकनीकी कार्यकर्ता पार्टी को सोशल मीडिया से लेकर गांव-गांव तक पार्टी को और मजबूती प्रदान कर सकेंगे। जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत ने कहा सरल एप्लीकेशन केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों, फैसलों और सांगठनिक कार्यक्रमों की ताजातरीन सूचनाएं उपलब्ध कराएगा, साथ ही संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के कामकाज की भी ऑनलाइन समीक्षा होगी कि वे धरातल पर कितने सक्रिय हैं पार्टी ने इसकी पूरी रणनीति बना ली है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेश के प्रत्येक परिवार तक अपनी पहुंच बनाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है उद्देश्य यही है कि हर घर का एक सदस्य भाजपा का सदस्य बने। जिला स्तरीय कार्यशाला को जिला संयोजक आईटी विभाग संदीप चौहान, जिला संयोजक सोशल मीडिया अनुराग दीक्षित, जिला सह-संयोजक सोशल मीडिया ज्ञानेंद्र चौहान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार, चेयरमैन दीपमाला गोयल, सीमा राठौर, शारदेन्दु पाठक, बीएस मौर्य, ग्रीशपाल सिसोदिया, सुभाष चंद्र गुप्ता, सुखदेव राठौर, नेकपाल कश्यप, अजीत वैश्य, प्रभाशंकर वर्मा, तेजपाल सागर, राघवेंद्र यादव, आशीष शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, धीरज पटेल, केशव चौहान, हाजी सलीम, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, उधयवीर, दिवाकर, जितेंद्र साहू, मनोज गुप्ता, अवढर शर्मा, महेश शर्मा, निगेमेश्वर मिश्रा, संजीव पहलवान, राकेश शाक्य, अजय तोमर, सौरभ माहेश्वरी, नीटू पाल, देवेश तोमर, सहदेव सागर, कमलजीत भूरानी, रीता वर्मा, रानी सिंह पुंडीर, रजनी मिश्रा, मोनिका गंगवार, रेनू सिंह, अमित सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent