महामारी से पीड़ित लोगों के लिये रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | #TejasToday

महामारी से पीड़ित लोगों के लिये रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | #TejasToday

तेजस टूडे ब्यूरो
अतुल प्रकाश जायसवाल
वाराणसी। कोविड महामारी से पीड़ित रोगियों की जान बचाने के उद्देश्य से मानव रक्त परिवार, सी.आर.आई. एवं सेंट मेरीज हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पापुलर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन छावनी स्थित सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल में किया गया। इस दौरान वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप डा. यूजिन जोसेफ ने शिविर का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् फादर थॉमस मैथ्यू, फादर डोल्फी, फादर आरोग्य सहित अन्य कुछ साथियों ने अपना रक्तदान किया।

इस अवसर पर मानव रक्त फाउंडेशन के निदेशक अबू हाशिम, साझा संस्कृति मंच के फादर आनंद, सी.आर.आई. के प्रतिनिधि फादर लुईस प्रकाश एवं सिस्टर श्रुति उपस्थित थे। पापुलर ब्लड बैंक के सोमेश सहित साथियों ने मुकम्मल व्यवस्था की जहां अबू हाशिम ने कहा कि इसी सप्ताह 22 तारीख को अगला रक्तदान शिविर सेंट मेरीज हास्पिटल करौता और 23 तारीख को विश्व ज्योति गुरुकुल क्राइस्ट नगर चांदमारी में आयोजित होंगे।

शिविर की समाप्ति पर बिशप यूजिन ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि बीमार लोगों की जान बचाना हमारा प्रथम कर्तव्य है। जिस प्रकार प्रभु येशु ने क्रूस पर खून बहाकर प्रेम का सर्वोत्तम उदाहरण दिया और मानव मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया, उन्हीं से प्रेरणा पाकर रक्तदान महादान के इस महाअभियान में अस्वस्थता और अनिश्चितता के इस दौर में यह एक अच्छा और आदर्शमय प्रयास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent