भाजपा प्रत्याशी ने पूर्व विधायक पर लगाये भितरघात के आरोप

भाजपा प्रत्याशी ने पूर्व विधायक पर लगाये भितरघात के आरोप

जनपद व प्रदेश पदाधिकारियों से की निष्कासन की मांग
रूपा गोयल
बांदा। नगर निकाय चुनाव में भाजपा की अध्यक्ष पद प्रत्याशी ने पूर्व विधायक व उनके कुछ समर्थकों पर पार्टी से भीतरघात के आरोप लगाया। पार्टी के जनपद सहित प्रदेश के सर्वोच्च पदाधिकारियों को रजिस्टर्ड शिकायती पत्र भेजकर निष्कासन की कार्यवाही की मांग किया है।

नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नीलम वर्मा निवासी गांधी नगर कस्बा निवासी को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। नीलम वर्मा ने भाजपा की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओम मणी वर्मा जो वर्तमान में भाजपा की विधायक हैं, के चुनाव में महिलाओं की टोलियां बनाकर प्रचार प्रसार किया था जिसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें सुरक्षित सीट पर प्रत्याशी बनाकर उतारा था ।

नीलम वर्मा ने पिछले कार्यकाल में भाजपा चेयरमैन की उपलब्धियों जैसे पुराने तालाबों और कुओं का जीर्णोद्धार, सड़क, बिजली, पेयजल व्यवस्था तथा कई सांस्कृतिक स्थलों एवं अंत्येष्टि स्थल के जीर्णोद्धार व नगर के दो हजार से अधिक गरीब पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी दिलाने आदि मुद्दों को आधार मानकर चुनाव लडा था। उसके बाद भी उन्हें शिकस्त मिली।

नीलम वर्मा ने भाजपा के जनपद एवं प्रदेश नेतृत्व को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि उनके चुनाव में भाजपा के पूर्व विधायक राजकरन कबीर ने अपने कई पुराने सहयोगियों नंद किशोर ब्रह्मचारी, रविन्द्र त्रिपाठी आदि के साथ मिलकर अपना सजातीय निर्दलीय प्रत्याशी मोहन लाल कबीर को आर्थिक और जातिगत मदद देकर पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ाकर अपनी कोरी बिरादरी का वोट दिलाया। पत्र में बताया कि पूर्व विधायक ने लगातार कस्बा के अन्य लोगों को अपने समर्थकों द्वारा एवं स्वयं मतदाताओं को फोन कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा है। बताया कि चुनाव चिन्ह साइकिल के पक्ष में मतदान कराने का फोन काल का ऑडियो क्लिप भी इनके पास मौजूद है।

पत्र में बताया कि पूर्व विधायक की पत्नी उर्मिला कबीर भाजपा से ही महुआ ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख हैं लेकिन एक भी दिन अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में नहीं सम्मिलित हुई हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन), प्रियंका सिंह रावत प्रदेश महामंत्री भाजपा, कमलावती सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी भाजपा बांदा सहित प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड एवं संजय सिंह जिला संयोजक भाजपा बांदा को शिकायती पत्र की प्रतिलिपियां रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजकर सभी आरोपी पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए अनुशासनात्मक व निष्कासन की कार्यवाही की मांग किया है।

पूर्व विधायक ने सभी आरोपों को बताया निराधार
नरैनी, बांदा। भाजपा प्रत्याशी नीलम वर्मा द्वारा भाजपा के सर्वोच्च पदाधिकारियों को भेजे गए शिकायत पत्र में पूर्व विधायक राजकरन कबीर ने बताया कि संगठन की तरफ से लगातार निकाय चुनाव में मुझे जिले की बाँदा, मटौंध, ओरन, बिसंडा, बबेरू में प्रचार की जिम्मेदारी दी गयी थी।समयाभाव के चलते नरैनी नगर पंचायत में प्रत्यासी के पक्ष में चुनाव प्रचार का मौका नहीं मिल पाया। साथ ही प्रत्याशी नीलम वर्मा द्वारा प्रचार के दौरान मुझे बुलाये जाने की आवश्यकता भी नहीं समझी गयी। न मेरे द्वारा नरैनी निकाय चुनाव में कोई प्रत्यासी और न ही किसी का आर्थिक सहयोग किया गया। जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह पूर्ण रूप से निराधार हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent