जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ को दिनदहाड़े मारी गोली

जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ को दिनदहाड़े मारी गोली

हमलावरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चैतीपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध जताया। वहीं पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त असलहा व कारतूस बरामद करने का दावा किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव निवासी राम आसरे यादव 50 वर्ष अपने कुछ साथियों के साथ गांव में स्थित एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। उस समय दोपहर लगभग 1 बजे बाइक पर सवार 3 लोग आए और कई राउंड गोली चलाये जो राम आसरे को लग गई। गोली लगने से घायल राम आसरे की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर सुजानगंज से बदलापुर जाने वाले मार्ग पर रास्ता जाम कर दिये। साथ ही पुलिस प्रशासन विरोधी नारे भी लगाने लगे।

मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण के समझाने—बुझाने के बाद आधे घंटे तक चले जाम को ग्रामीणों ने समाप्त कर दिया तब जाकर यातायात सुचारु रुप से चल सका। वहीं दूसरी तरफ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल असलहा तथा तीन कारतूस बरामद हुआ है।

घटना में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के बाद प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि क्षेत्र में भगदड़ मच गई जहां आस—पास की दुकानें भी बंद हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस का कथन है कि घटना जमीनी विवाद को लेकर घटित हुई है। फिलहाल पुलिस समाचार लिखे जाने तक मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

मृतक के भतीजे सचिन यादव ने थाने पर तहरीर दे दी है जिस पर पुलिसिया कार्यवाही शुरू हो गयी। वहीं गोली लगने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने चैती ग्रामसभा में करीब 10 घंटे तक जाम लगा दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य ननकू यादव समेत तमाम लोग पहुंच गये। सीमा द्विवेदी के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को हटाकर जाम समाप्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent