- Advertisement -
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाएं और सेमेस्टर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं छह अगस्त से होंगी।
परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति के आदेशानुसार भारत व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा कार्य के लिए लॉकडाउन में छूट प्रदान किए जाने की स्थिति में विश्वविद्यालय की अवशेष मुख्य परीक्षाओं स्नातक-स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष एवं बीएड-एमएड, एलएलबी-एलएलएम, बीबीए-बीसीए एवं बीएससी एजी अंतिम सेमेस्टर को छह अगस्त से संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही महाविद्यालयों को सेमेस्टर छात्रों का परीक्षा फार्म शुल्क के साथ विश्वविद्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 का को देखते हुए अधिक से अधिक परीक्षा केंद्र बनाने और तीन पालियों में परीक्षा कराने के साथ सभी सेंटरों पर तापमान मापने के लिए इंफ्रारेड मशीन, मास्क और एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर उपलब्ध होना आवश्यक होगा। प्रश्न पत्र और पुस्तिका लेने और जमा करने के लिए नजदीक संकलन केंद्र बनाए जाएंगे।
- Advertisement -