भामा सपा पार्टी की कोर कमेटी की बैठक संपन्न | #TEJASTODAY

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र जलालपुर थाना क्षेत्र के भारतीय मानव समाज पार्टी की कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय कार्यलय जौनपुर ओईना ग्राम में संपन्न हुआ। इस बैठक में कुछ कार्यकर्ता 1 साल से अनसक्रिय थे और कुछ पार्टी विरोध में कार्य कर रहे थे, जो अनुशासन हीनता में आता हैं, पार्टी के आदेश को न मानना और सन्गठन का कार्य न करना। पार्टी की जवाबदेही को न निभाना और पार्टी के किसी कार्यक्रम और मीटिंग में न आना तमाम अन्य कार्यों में पार्टी विरोधी में लिप्त पाए गए। जो है उन लोगों के नाम इस प्रकार हैं ठाकुर प्रसाद बिन्द, भोला बिन्द राष्ट्रीय महासचिव, जंगबहादुर बिन्द ये लोग पार्टी के विरूद्ध कार्य करते जिनके चलते कोर कमेटी ने व राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहमति से इनकी सदस्यता व पद को समाप्त किया जाता है। इसके उपरांत यह लोग पार्टी को नुकसान करेंगे तो पार्टी कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य रहेगी।

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र जलालपुर थाना क्षेत्र के भारतीय मानव समाज पार्टी की कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय कार्यलय जौनपुर ओईना ग्राम में संपन्न हुआ। इस बैठक में कुछ कार्यकर्ता 1 साल से अनसक्रिय थे और कुछ पार्टी विरोध में कार्य कर रहे थे, जो अनुशासन हीनता में आता हैं, पार्टी के आदेश को न मानना और सन्गठन का कार्य न करना।

पार्टी की जवाबदेही को न निभाना और पार्टी के किसी कार्यक्रम और मीटिंग में न आना तमाम अन्य कार्यों में पार्टी विरोधी में लिप्त पाए गए। जो है उन लोगों के नाम इस प्रकार हैं ठाकुर प्रसाद बिन्द, भोला बिन्द राष्ट्रीय महासचिव, जंगबहादुर बिन्द ये लोग पार्टी के विरूद्ध कार्य करते जिनके चलते कोर कमेटी ने व राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहमति से इनकी सदस्यता व पद को समाप्त किया जाता है। इसके उपरांत यह लोग पार्टी को नुकसान करेंगे तो पार्टी कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य रहेगी।

सौरभ​ सिंह सिकरारा, जौनपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आम चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी दूसरे नम्बर पर था। निषाद पार्टी अपने सिम्बल से गठबंधन से मल्हनी का उपचुनाव लड़ेगी और विधानसभा में जाएगी। ये हमारा हक है, ये समाज और लोगो का भी हक है। पार्टी का भी हक़ है। हमने सहयोगी दल भाजपा का लगातार सहयोग किया इसलिए उनकी भी जिम्मेदारी है कि इस उपचुनाव में हमारा सहयोग करें। बुधवार को गोसाईगंज बाजार में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जिसका दल होता है उसका बल होता है उसकी समस्याओं का हल होता है। 70 साल से जिन- जिन लोगो ने दल बनाया और अपनी समस्याओं का हल कर लिया। सभी समस्याओं का हल राजीतिक दल से ही सम्भव है। कहा कि जो गरीब, किसान, नौजवान है, मछुवारे है जो नदियों के किनारे बसे हुए है। जिले में कई नदियां बहती है ऐसे में हमारी संख्या बल यहां बहुत अधिक है। हमारी संख्या अधिक होने के बावजूद 70 साल से इनको घुमाया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं 13 जनवरी 2013 को निषादराज के किले पर संकल्प लिया। मैने 16 अगस्त 2016 में पार्टी का रजिस्टर कराया। 2017 में हमारी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमे मल्हनी में हमारा प्रत्याशी रनर रहा। जबकि भाजपा यहां चौथे स्थान पर थी। 2019 में लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का प्रत्याशी चुनाव हार गई। मल्हनी में निषाद पार्टी रनर थी। अगर आज चुनाव नही होता तो जब पहला आदमी नही रहा तो दूसरे का नम्बर वैसे ही है। इसलिए निषाद पार्टी मल्हनी चुनाव लड़ेगी। निषाद पार्टी अपने सिम्बल से चुनाव लड़ेगी और विधानसभा में जाएगी। ये हमारा हक है ये समाज और लोगो का भी हक है। पार्टी का भी हक़ है। इसीलिए सहयोगी दल भाजपा का लगातार सहयोग किया इसलिए उनकी भी जिम्मेदारी है कि इस उपचुनाव में हमारा सहयोग करे। डा. संजय निषाद ने कहा कि वे हमारे बड़े भाई तो अपने छोटे भाई को भी बड़ा करने का धर्म बनता है। अब सहयोग करे। कोरोना के कारण हम भीड़ इकठ्ठा नही कर सकते लेकिन पदाधिकारियो के माध्यम से सन्देश दे रहे है कि मतदाताओं तक आप कैसे पहुंचोगे। अपमान सहकर जो अपमान सहता है राजनीति में वही सम्मान का हकदार होता है। इसलिए मतदाताओं के पास जाओ और सही- सही बात बताओ कि भाजपा ने क्या किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोगो को बताओ कि भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्रालय दिया है, मत्स्य मंत्रालय दिया है, 20 हजार करोण रुपया दिया है। मछुआरों के लिए स्वास्थ्य बीमा दिया हैं, निषादराज किले को पर्यटन स्थल घोषित किया है जो चमक रहा है। उन्होंने भाजपा को बधाई दिया कि कम से कम श्रृंगेरपुर धाम की मिट्टी व निषादराज किले की मिट्टी है जहां भगवान राम को गले मिलाया, ऐसे जगह जहां भगवान राम को कष्ट में निषादराज ने गंगा पार लगाया था। वहां की मिट्टी और गंगाजल आएगा। राम मंदिर में भी निषादों का सहयोग है, सरकार बनाने में भी निषादों का सहयोग है। कहा कि जनता को जाओ समझाओ और अपने वोट को इकट्ठा करो क्योकि वोट से ही सारा पावर है। जो निष्क्रिय है उन्हें सक्रिय करेगे। और बूथ को मजबूत करेगे। ये तो पूरे प्रदेश की तैयारी चल रही है दुर्भाग्यवश यहां उपचुनाव हो रहा है। निषाद पार्टी रनर थी वही लड़ेगा। कहा कि इस सम्बंध में भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर बातचीत में अच्छा परिणाम निकलता है। मछलीशहर, जौनपुर। सिकरारा थानान्तर्गत ग्राम अरूआवा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। ग्राम अरूआवा निवासी राधेश्याम सरोज (50) पुत्र स्व. हरीराम बाइक से अपने भतीजे अंकित पुत्र विनीत के साथ मछलीशहर के लिये निकले थे। बाइक वह स्वयं चला रहे थे। वह कोठारी गॉव की सीमा के पास पहुँचे थे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। वह बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढे में जाकर गिर गये। बाइक उनके ऊपर गिर पड़ी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं उनके भजीते को हल्की चोटें आयी है। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल राधेश्याम सरोज को सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के इमामपुर बाजार स्थित शांति शिक्षण संस्थान स्कूल के प्रबन्धक ने कक्षा आठ तक के छात्रों के तीन महीने का शिक्षण शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए शिक्षण शुल्क माफी का निर्णय लिया गया है। जिसमें अप्रैल से जून माह तक बच्चों के अभिभावकों को अब शुल्क देना नहीं है। यदि किसी भी अभिभावक ने शुल्क जमा किया है तो उसे नवीन सत्र शुल्क में समायोजित करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवीन सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है। जौनपुर। पॉलिटेक्निक चौराहा के पास स्थित कृषि भवन परिसर में सोमवार को उप कृषि निदेशक ने फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर गांव में भ्रमण करने के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन जनपद में भ्रमण कर योजना का प्रचार-प्रसार करेगी। साथ ही किसानों को फसलों का बीमा कराने के संबंध में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि खरीफ 2020 के इस मौसम में फसलों को ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित करते हुए संचालित किया जा रहा है। प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने पर बीमित कृषकों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि बीमा कराने की अंतिम अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है। इस मौके पर योजना प्रभारी डा. रमेश चंद्र यादव, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे। जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमए जनसंचार एवं पत्रकारिता पाठ्यक्रम में इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीधे प्रवेश का निर्णय किया गया है। जो छात्र स्नातक किये हैं और समाचार-पत्र, पत्रिका, वेब पत्रकारिता, टेलीविजन पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क, वीडियो प्रोडक्शन, कारपोरेट संचार के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं। उक्त जानकारी शिक्षक डा. दिग्विजय सिंह ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent