जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र जलालपुर थाना क्षेत्र के भारतीय मानव समाज पार्टी की कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय कार्यलय जौनपुर ओईना ग्राम में संपन्न हुआ। इस बैठक में कुछ कार्यकर्ता 1 साल से अनसक्रिय थे और कुछ पार्टी विरोध में कार्य कर रहे थे, जो अनुशासन हीनता में आता हैं, पार्टी के आदेश को न मानना और सन्गठन का कार्य न करना।
पार्टी की जवाबदेही को न निभाना और पार्टी के किसी कार्यक्रम और मीटिंग में न आना तमाम अन्य कार्यों में पार्टी विरोधी में लिप्त पाए गए। जो है उन लोगों के नाम इस प्रकार हैं ठाकुर प्रसाद बिन्द, भोला बिन्द राष्ट्रीय महासचिव, जंगबहादुर बिन्द ये लोग पार्टी के विरूद्ध कार्य करते जिनके चलते कोर कमेटी ने व राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहमति से इनकी सदस्यता व पद को समाप्त किया जाता है। इसके उपरांत यह लोग पार्टी को नुकसान करेंगे तो पार्टी कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य रहेगी।