मस्जिद में तोड़—फोड़ के दोषियों को बचा रही बांदा पुलिस: शाहनवाज़

मस्जिद में तोड़—फोड़ के दोषियों को बचा रही बांदा पुलिस: शाहनवाज़

बांदा डीएम व एसपी को निलम्बित करने के लिये अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
आत्मा राम त्रिपाठी
लखनऊ। बाँदा की मस्जिद में आरएसएस से जुड़े गुंडों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में हुई तोड़फोड़ मामले में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने हर ज़िले से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर ज़िले के एसपी और डीएम को निलंबित करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है।

कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बताया कि प्रदेश भर से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर ज़िले के एसपी और डीएम को निलंबित करने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच और पीड़ित पक्ष से मिलने के लिए आज अल्पसंख्यक कांग्रेस का डेलिगेशन बाँदा भी गया था लेकिन उसे मस्जिद तक नहीं जाने दिया गया। बाद में डेलिगेशन अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुफैल खान और प्रदेश सचिव बाबर खान के नेतृत्व में मण्डलायुक्त कार्यालय पर सक्षम अधिकारीयों से मिला और डीएम और एसपी को निलंबित करने की मांग किया।

श्री आलम ने कहा कि बाँदा पुलिस दोषियों को इसलिए बचा रही है, क्योंकि वो मुख्यमन्त्री के समर्थक हैं जो खुद भी मुख्यमन्त्री बनने से पहले तक ऐसी ही अराजक गतिविधियों में लिप्त रहते थे। उन्होंने कहा कि घटना के दूसरे दिन मुख्यमन्त्री का दौरा ज़िले में होना था। ऐसे में यह संभव ही नहीं है कि पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग को मस्जिद पर हमले की जानकारी न हो। उन्होंने कहा कि घटना के वीडियो में भी पुलिस मूकदर्शक बनी दिख रही है जिसका स्पष्ट मतलब है कि पुलिस की सहमति से आरएसएस के गुंडों ने मस्जिद पर हमला किया था। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग किया कि मस्जिद को हुए नुकसान की भरपाई स्थानीय थाने के पुलिसकर्मीयों के वेतन से की जाय।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent