धूम धाम से मनाया गया बाबा भोलेनाथ का 15वां वार्षिकोत्सव | #TejasToday

धूम धाम से मनाया गया बाबा भोलेनाथ का 15वां वार्षिकोत्सव | #TejasToday

जौनपुर। नगर के जहांगीरबाद ओलंदगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम के साथ भण्डारे का आयोजन कर मनाया गया बाबा भोलेनाथ का 15वां वार्षिकोत्सव। इस समारोह मे मुख्य अतिथि में रूप में बृजेश सिंह प्रिंशु, विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिनेश टंडन, सोमेश्वर केशरवानी, निखलेश सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में सरगम म्यूजिकल एण्ड झाँकी ग्रुप के द्वारा भव्य प्रस्तुति पेश की गयी।

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर….. | #TejasToday

कार्यक्रम के बीच में स्व. सुशील कुमार वर्मा एडवोकेट को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके पुत्र वैभव वर्मा को‌ माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उक्त अवसर पर राजेश शर्मा “वैद्य”, राज कुमार “राजू” एडवोकेट, सतवंत सिंह, कमलेश वर्मा, रूपेश वर्मा, राकेश वर्मा, शिवम अग्रहरि, राहुल अग्रहरि”आर्यन”, राहुल साहू, राजकुमार वर्मा, आकाश वर्मा, हर्ष वर्मा, ध्रुव अग्रहरि, शिवम पांडेय, विकल्प गुप्ता, आदित्य गुप्ता, ओम गुप्ता, शिवा अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent