धूमधाम से मना बाबा भोले शहीद का उर्स

धूमधाम से मना बाबा भोले शहीद का उर्स

देर रात तक सूफी संगीत व कव्वाली पर झूमते रहे जायरीन
दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। बाबा भोले शहीद का उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया। चंदौली पड़ाव बहादुरपुर आईसीसी ग्राउंड में स्थित बाबा भोले शहीद के दरगाह पर मुस्लिम महिला-पुरुषों के अलावा हिंदू समुदाय के लोगों ने बाबा भोले शहीद की दरगाह पर चादर गागर पेस किया। दरगाह उर्स कमेटी के मिनजानिब नूर मोहम्मद ने बताया कि बाबा भोले शहीद एक सूफी संत के रूप में बनारस जिले से सटे बहादुरपुर गांव में मानवता अमन का पैगाम लेकर आए थे। उन्होंने आगे बताया कि सूफी संतों का संदेश मानवता पर आधारित होता है।

इसी मानवता और अमन व चैन के दूत थे बाबा भोले शहीद। उनका मिशन दुनिया में इंसानियत को बढ़ावा देना था। दुनिया में ईश्वर ने इंसान को बनाया। बाबा भोले शहीद जैसे सूफी संत दुनिया भर में इंसानियत का पैगाम पहुंचाने के लिए कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि “उनका जो फर्ज है अहले सियासत जाने, मेरा पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे।

उर्स मेले के मौके पर मुख्य अतिथि औसाफ अहमद महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जेरे सरपरस्त बाबा अबरार अली शाह के देखरेख में किया गया मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान बहादुरपुर मेराज अहमद जैनुलआब्दीन शारिक अख्तर इरशाद साजिद हाजी सुफियान सोहेब शिबू उस्मान टीपू असलम बब्बल सिब्बल शिबू हाजी और सभी बाबा के दीवाने मौजूद रहे बनारस से आए कव्वाल अनवार अशर्फी एवं लल्लापुरा से आए अजमत साबरी ने बाबा भोले शहीद के सदके में कव्वाली पेश की। बाबा भोले शहीद की दरगाह पर कव्वाली का लुत्फ लेते जायरीन।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent