चौकी से चन्द कदमों पर छात्र ने दूसरे पर तानी पिस्टल

चौकी से चन्द कदमों पर छात्र ने दूसरे पर तानी पिस्टल

अनिल कश्यप
हापुड़। जनपद में दिन प्रतिदिन अवैध असला व हथियार रखने वाले असामाजिक तत्वों का कार्रवाई की जा रही है और हापुड़ पुलिस द्वारा भी आए दिन इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर उनसे अवैध असला बरामद कर जेल भी भेजा जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी जनपद हापुड़ में अवैध असला रखने वालों का आतंक इस कदर मचा हुआ है। बता दें कि ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एसएसबी चौकी के पास से सामने आया है जहां चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही अवैध पिस्टल लहराते हुए एक छात्र दूसरे छात्र को जान से मारने पर उतारू हो गया।

बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों में आपसी विवाद हो रहा था और विवाद उस चरम सीमा तक पहुंच गया एक छात्र दूसरे छात्र को जान से मारने के लिए उतारू हो गए। बताया जा रहा है एक छात्र ने चौकी से चंद कदमों की दूरी पर अवैध पिस्टल लहराते हुए दूसरे छात्र को जान से मारने की कोशिश की। हालांकि उस छात्र के हाथ में पिस्टल देख वहां पर छात्रों का एक गुट एकत्रित हो गया जिसको देखकर पिस्टल लहरा रहा छात्र अपने आप को अकेला महसूस कर पिस्टल छुपाकर दौड़ता हुआ अपने आपको चौकी में बन्द कर लिया जिसके बाद चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर थाना नगर कोतवाली को सुपुर्द कर दिया।

थाना नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार छात्र की पहचान सौरभ पुत्र सुनील निवासी मोहल्ला आदर्श नगर कालोनी के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सौरभ के पास से अवैध पिस्टल बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि दूसरे छात्र ने सौरभ के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज कराया था जिसे वापस लेने के लिए दोनों में विवाद हुआ था।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent