आर्यावर्त बैंक शाखा भिनगा में 5वां स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्व मना

आर्यावर्त बैंक शाखा भिनगा में 5वां स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्व मना

नसीम अहमद
भिनगा, श्रावस्ती। मुख्यालय भिनगा की शाखा आर्यावर्त बैंक में पांचवा स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद रमजान व विशिष्ट अतिथि अजय श्रीवास्तव प्रबंधक प्रशासन एवं सेना विभाग क्षेत्रीय कार्यालय एवं क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद तिवारी ने दीप प्रज्वलित करके किया।

मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात शाखा आर्यावर्त बैंक प्रबंधक राजेश शाह और मुख्य अतिथि ने केक काटकर स्थापना दिवस को बहुत ही यादगार बना दिया। क्षेत्र से आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद रमजान को शॉल डाल कर सम्मानित किया। राम अभिलाष यादव तथा पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया। तमाम क्षेत्र से आए हुये उपभोक्ताओं को भी साल डालकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशासन एवं सेना विभाग क्षेत्रीय कार्यालय अजय श्रीवास्तव ने स्थापना दिवस पर आर्यावर्त बैंक की सराहना करते हुए बैंक में बारे में जानकारी दी कि आप सभी जानते हैं आर्यव्रत बैंक आप सभी के लिए सदैव तत्पर है। जब भिनगा में ब्रांच खुली थी इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की तो हमारी 62वीं ब्रांच थी। 1 अप्रैल 2018 को इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का नाम आर्यावर्त हो गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि भिनगा में जब हमारी ब्रांच खुली थी तब से आज तक सभी उपभोक्ताओं ने बहुत ही ज्यादा सपोर्ट किया आर्यावर्त बैंक का सहयोग किया जिसका हम सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्हीं की बदौलत आज हमारा बैंक लगातार और बैंकों की तरह हर सुविधाएं दे रहा है और हम यह चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ताओं को इसका लाभ जरूर मिले।

शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि हमारे आर्यावर्त बैंक में सभी तरह के ऋण उपलब्ध हैं सभी उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं कोई भी समस्या आती है तो हमसे आकर या हमारे मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं तत्काल समस्या को हम हल करेंगे। आपको कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप हमसे आकर मिल सकते हैं।

हम इसीलिए बैठे हैं कि आप लोग हमारे बैंक का सहयोग करें। हमारा सहयोग करें और जो भी बैंक की सुविधाएं हो, वह आप जाने और दूसरों को भी बताएं जिससे इसका लाभ लोग उठा सकें वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक ने सरकार की उन तमाम योजनाओं के बारे में बताया जो और बैंकों में उपलब्ध हैं। जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं, यह सारी योजना जो दूसरों बैंकों में उपलब्ध हैं।

साथ यह सभी योजनाएं हमारे आर्यावर्त बैंक में भी उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम में आए हुए उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुये अनुरोध किया जो भी हमारे बैंक की सुविधाएं हैं, उनका लाभ आप उठा सकते हैं। इसी तरह सभी लोगों ने बैंक के स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि ऐसी तमाम जानकारियां हम ऐसे ही कार्यक्रम करके आप लोगों को अवगत कराते रहेंगे। आप लोगों को इसका लाभ मिलता रहेगा। कार्यक्रम में आए उपभोक्ताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर शाखा भिनगा में प्रिया रानी, हिमांशु राजभर, रवि गुप्ता, अमर सिंह, राम अभिलाष यादव, हाजी अब्दुल ऑफर, मोहम्मद दाऊद, अब्दुल कलाम आदि लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent