28 दिसम्बर से ब्लाकों में लगेगा पशु आरोग्य मेला व शिविर

28 दिसम्बर से ब्लाकों में लगेगा पशु आरोग्य मेला व शिविर

अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले दीनदयाल उपाध्याय पशुआरोग्य मेला/शिविर के सफल आयोजन के सम्बंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को सफलतापूर्वक मेले का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि 28 दिसम्बर 2023 से 13 जनवरी 2024 तक प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक जनपद स्तर पर दीनदयाल उपाध्याय पशुआरोग्य मेला/शिविर का आयोजन 15 विकास खण्डों में कराए जाएंगे। प्रत्येक विकास खण्ड में 3-3 मेला/शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेला/शिविर हेतु ग्रामों को चयनित करें तथा जिस ग्राम में मेले का आयोजन करना है, यथा सम्भव विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में उक्त मेले का आयोजन तथा वहां के आस—पास के ग्राम में भी आयोजन के स्थान एवं तिथि से ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए पशुओं का पंजीकरण किया जाय तथा जनप्रतिनिधि/ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर मेले के सफल आयोजन हेतु प्रयास किये जायं। उन्होंने बताया कि मेले/शिविर में पशुओं की चिकित्सा, बधियाकरण, टीकाकरण, बांझपन, लघुशल्य चिकित्सा, क्रत्रिम गर्भाधान, कृमिनाशक दवाओं का वितरण आदि कार्य निःशुल्क किये जायेगे साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी पशुपालको को दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि तहसील बदायूँ के विकास खण्ड सालापुर अन्तर्गत ग्राम बिलहैत में 28 दिसम्बर, बनेई में 9 जनवरी को एवं यूसुफनगर में 15 जनवरी को, विकास खण्ड उझानी अन्तर्गत ग्राम बुटला दौलत में 30 दिसम्बर, मिहौना में 6 जनवरी, सराय स्वाले में 12 जनवरी, विकास खण्ड कादरचौक अन्तर्गत ग्राम रेवा 28 दिसम्बर, सिमरा में 30 दिसम्बर, सुर्खा में 2 जनवरी तथा विकास खण्ड जगत अन्तर्गत ग्राम उघैनी में 28 दिसम्बर, गुरगांव में 3 जनवरी एवं कुण्डेली में 6 जनवरी 2024 को मेला/शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील बिसौली के विकास खण्ड बिसौली अन्तर्गत ग्राम मुड़िया सतासी में 29 दिसम्बर, बेहटा पाठक में 4 जनवरी, कोट में 12 जनवरी, विकास खण्ड आसफपुर अन्तर्गत ग्राम भूड़ बिसौली में 30 दिसम्बर, धनियानली में 6 जनवरी, गुलड़िया में 13 जनवरी, विकास खण्ड वज़ीरगंज अन्तर्गत ग्राम मानवाई में 28 दिसम्बर, अलीनगर में 4 जनवरी, भमौरी में 5 जनवरी को मेला/शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील बिल्सी के विकास खण्ड अम्बियापुर अन्तर्गत ग्राम सिरतौल में 30 दिसम्बर, पिण्डौल में 4 जनवरी, बमेड़ में 9 जनवरी, विकास खण्ड इस्लामनगर अन्तर्गत ग्राम अल्हैपुर समसपुर में 29 दिसम्बर, कुन्दावली में 3 जनवरी नौना में 10 जनवरी 2024 को मेला/शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील दातागंज के विकास खण्ड दातागंज अन्तर्गत ग्राम सराय पिपरिया में 29 दिसम्बर, कुनिया रायपुर में 6 जनवरी, पलिया लट्ट 12 जनवरी, विकास खण्ड समरेर अन्तर्गत ग्राम भुड़िया में 2 जनवरी, गाजीपुर में 5 जनवरी, सिमरिया में 9 जनवरी, विकास खण्ड उसावां अन्तर्गत ग्राम खड़िया मधुकर पुख्ता में 2 जनवरी, पचदयोरा दीवाननगर में 6 जनवरी, सरेली में 12 जनवरी, विकास खण्ड म्याऊँ अन्तर्गत ग्राम विशनपुरी में 28 दिसम्बर, केलौठा में 3 जनवरी, ढका में 6 जनवरी 2024 को मेला/शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील सहसवान के विकास खण्ड सहसवान अन्तर्गत ग्राम नगला कोतल में 28 दिसम्बर, बक्सर खालसा में 1 जनवरी, शेखपुर सैदपुर में 6 जनवरी तथा विकासखण्ड दहगवां अन्तर्गत ग्राम ढेल में 31 दिसम्बर, भवानीपुर में 7 जनवरी एवं उस्मानपुर में 10 जनवरी 2024 को मेला/शिविर आयोजित किए जाएंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent