अम्बेडकरनगर में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्पन्न

अम्बेडकरनगर में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्पन्न

21 जोड़े हुये एक—दूजे के लिये
ओमकार सिंह
अम्बेडकरनगर। प्रभावती कैलाश चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह का कार्यक्रम बृहस्पतिवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें 21 गरीब परिवार की बेटियों के हाथ ट्रस्ट के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश यादव एवं संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव द्वारा उपहार देकर उनकी विदाई दी। कार्यक्रम में मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कालेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान को ट्रस्ट के संरक्षक कैलाश यादव ने उर्दू सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि कन्या भ्रूण को समाप्त करने के लिएहीइस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जावेद अहमद सिद्दीकी ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजनों में स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे बढ़ने की जरूरत है। इस दौरान इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं ट्रस्ट के सदस्य एवं पदाधिकारियों को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाली 20 बेटियों की शादी हिंदू रीति रिवाज एवं मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाली एक बेटी का निकाह इस्लामिक रीति रिवाज के साथ कराकर इस ट्रस्ट ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल भी पेश की। इस सर्वधर्मसामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह एवं निकाह की एक साथ निभाई गई। रस्म के माध्यम से इस ट्रस्ट ने हिंदू मुस्लिम एकता एवं भाईचारे का संदेश भी दिया। वरिष्ठ समाजसेवी राम बचन यादव सहित पूर्व मंत्री राम अचल राजभर विधायक अकबरपुर, पूर्व मंत्री लालजी वर्मा विधायक कटेहरी, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा विधायक टांडा एवं जनपदके सांसद सांसद रितेश पांडे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रभान यादव आदि कई विशेष अतिथियों की मौजूदगी में हाथ पीले किए गए।

इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जहां एक तरफ हिंदू पद्धति एवं वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच 20 जोड़ों ने एक दूसरे के गले में जयमालडालकर एवं मांग में सिंदूर भर कर एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई। वही मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले एक जोड़े को निकाह की रस्म ने एक दूसरे के जीवन का हमसफर बना दिया। रजवाड़ों की भांति गरीब बहन बेटियों की शादी का बीड़ा उठाए इस ट्रस्ट के संरक्षक कैलाश यादव एवं उनके पुत्र संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव एवं उनकी टीम के सपने को श्रीराम बालिका विद्यालय बसखारी के प्रांगण से रथ, रोड लाइट, डीजे की धुनों एवं घोड़ों से ससज्जित शाही अंदाज में निकली बारात ने गुरुवार के दिन एक बार फिर साकार कर दिया। बता दें कि इससे पूर्व भी इस ट्रस्ट के माध्यम से 21 गरीब परिवार की बेटियों का शाही अंदाज में विवाह एवं उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। बीते गुरुवार की शाम घोड़ों ढोल, ताशा, डीजे की धुनों पर रथो से सुसज्जित बारात के हिंदुस्तान एवं सैनिक अभिनंदन मैरिज हाल में पहुंचने के बाद दूल्हों को मंच तक ले जाया गया। इसके बाद गरीब परिवार की बेटियों को शाही अंदाज में दुल्हन की तरीके से सजा कर बाउंसरो की सुरक्षा व्यवस्था में मंच तक ले जाया गया जहां 21 वर वधू एक दूसरे के हमसफर बने।

गरीब परिवार की बेटियों की शादी रजवाड़ों की बात करने के ट्रस्ट के उद्देश्य के साथ साथ रोजगार की भी दिशा में सार्थक कदम उठाए गए। इस ट्रस्ट के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल 21 जोड़ों को दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुओं के उपहार के साथ रोजगार के लिए सिलाई मशीन भी उपहार स्वरूप उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में वर वधु के परिजनों एवं आने वाले अतिथियों के स्वागत के साथ साथ जलपान एवं भोजन की भी शानदार व्यवस्था की गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम के बीच-बीच में सुरों के बेताज बादशाह शाह आलम अंसारी के मधुर गीत एवं पत्रकार आलम खान व फैजाबाद से आए हए अजहर खान की संयुक्त कुशलतापूर्वक किए गए संचालन ने चार चांद लगा दिए।

पीके चौरिटेबल टस्ट के तत्वाधान यू ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव के नेतृत्व में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर, पूर्व मंत्री कटेहरी विधायक लालजी, वर्मा पूर्व मंत्री टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, अंबेडकरनगर के सांसद रितेश पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी राम बचन यादव, सपा जिलाध्यक्ष रामसकल यादव, मुजाव अजीम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रभान यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, समाजसेवी अकमल जुगनू, डा. अरविंद मौर्य, डा. आरएस मौर्य, डा. गंगाराम गौतम, पूर्व ब्लाक प्रमुख वसंत लाल कन्नौजिया आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे: जिलाधिकारी

ADD From Durga City Hospital And Trauma Center With Neuro ICU And Critical Care Naiganj, Prayagraj Main Road, Jaunpur Hearty congratulations and best wishes on the auspicious occasion of Dhanteras and Deepawali.

Tearful tribute on the death of former Chief Minister of Uttar Pradesh and Patron of Samajwadi, respected Mulayam Singh Yadav: Vivek Yadav (SP leader), Jaunpur

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent