सभी आशा बहनें अपने कार्यक्षेत्र में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करें: डीएम

सभी आशा बहनें अपने कार्यक्षेत्र में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करें: डीएम

जयशंकर दूबे एडवोकेट
सुल्तानपुर। दिवसीय कैंसर विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट सेवा भारती द्वारा दुलहन/शगुन मैरिज लाॅन में तम्बाकू निषेध एवं ओरल/माउथ कैंसर पर कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य आयोजक सूर्यदेव मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा अलका सिंह व संस्थापक अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ व मोमेन्टों देकर स्वागत किया। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि सहित अन्य लोगों का भी स्वागत किया।

कार्यक्रम के प्रथम दिन सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट सेवाभारती एवं राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में आशा बहुएं एवं एएनएम, जीएनएम और सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन जिले के समस्त आशा कार्यकत्री बहनों और सभी ग्राम प्रधानों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं को माउथ कैंसर, ओरल तम्बाकू कैंसर विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी.के. त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यशाला का शुभारम्भ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। कार्यशाला में डा. गौरा किशोर रथ एवं डॉ. पवन गुप्ता ने कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कैंसर को शुरुआत के दौर में डायग्नोज कर लिया जाय तो उसका इलाज किया जा सकता है। उन्होंने आशा बहुओं से यह आहवान किया की आप सभी यदि अपने कार्यक्षेत्र में तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को बताएंगे और लोग तंबाकू निषेध करेंगे, तब कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। सेवा भारती महामंत्री डॉ. सुनील त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 4000 आशा, एएनएम एवं जीएनएम और सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया। सेवा भारती की तरफ से तंबाकू निषेध पर एक बड़ा जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा। ओरल एवं माउथ कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी जिससे मई में होने वाले विशाल चिकित्सा शिविर में ऐसे मरीजों को पहुंचाया जा सके।

कार्यक्रम के दूसरे दिन कैंसर विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम सेक्रेटरी एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं, रोजगार सेवक और सफाई कर्मियों को माउथ कैंसर, ओरल तम्बाकू कैंसर विषय पर प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कुल लगभग 17000 लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता एक्स.चीफ. कैंसर सेन्टर एम्स, प्रोफेसर गौरा किशोर रथ व डायरेक्टर मैक्स. इंस्टीट्यूट आफ कैंसर केयर नई दिल्ली डाॅ0 पवन गुप्ता ने रा कैंसर के प्रति लोगों को जागरूकता हेतु सम्बोधित किया।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस रेड क्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन हेमा बिंदु नायक थीं। कार्यक्रम में कैंसर विषय पर प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों में मैक्स अस्पताल दिल्ली के डायरेक्टर डाॅ0 पवन गुप्ता सहित एम्स के पूर्व अध्यक्ष कैंसर विषय विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कैंसर एक भयंकर बीमारी है लेकिन लाइलाज नहीं है। सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीमती अलका सिंह द्वारा कैंसर विषय पर जनपद सुलतानपुर में जागरूकता कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।

उन्होंने कहा कि मैं इस प्रकार के कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर कराती रहूंगी और कैंसर के क्षेत्र में मैं लगातार जनपद सुल्तानपुर को अपनी सेवाएं प्रदान करती रहूंगी। इस कार्यक्रम के अगले चरण में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के 200 से अधिक कैंसर विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे।

प्रशिक्षण में लगभग जनपद के 1500 से अधिक जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। सभी लोगों को कैंसर विषय पर जानकारी प्रदान की गई। सभी को सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल ट्रस्ट चैरिटेबल के तरफ से एक बैग, एक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent