लकड़कट्टों से वनकर्मियों की झड़प के बाद कटर मशीन व बाइक छोड़कर भागे वन माफिया

लकड़कट्टों से वनकर्मियों की झड़प के बाद कटर मशीन व बाइक छोड़कर भागे वन माफिया

सदर रेंज में आये दिन कट रहे फलदार वृक्ष, रेंजर की भूमिका पर उठ रहे सवाल

जयशंकर दूबे एडवोकेट
सुल्तानपुर। जनपद का मात्र इकलौता सदर रेंज प्रतिदिन कुछ न कुछ अवैध गतिविधियों के चलते चर्चा में रहता है। बीती रात भी केएनआई के जंगल में रात के अंधेरे में एक विशालकाय वृक्ष को लकड़कट्टों ने काट दिया। मुखबिर की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। मौके पर ही लकड़कट्टों और वन कर्मी में झड़प भी हुई। खुद को घिरता देखकर रात के अंधेरे का फाएदा उठाते हुए एक कटर मशीन और एक बाइक छोड़कर भाग निकले। इस सम्बन्ध में कई बार रेंजर आरके मौर्या के दूरभाष नंबर पर फोन किया परंतु फोन उठा नहीं। जबकी सरकार का फरमान है कि अधिकारियों का फोन आम लोगों के लिए आसानी से उठना चाहिए। बावजूद इसके सदर रेंज के रेंजर आरके मौर्या का फोन नहीं उठता, जबकि डीएफओ अमित सिंह और एसडीओ डीके सिंह की सख्त कार्यप्रणाली और वन माफियाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश से लकडकट्टों के होश उड़े हैं। सूत्र बताते हैं कि यदि उच्चाधिकारियों के आदेश, निर्देश पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अमल करना शुरू कर दें तो वन माफियाओं की कमर टूट जाएगी। सूत्रों की माने तो सदर रेंज में प्रभावी अंकुश लग जाए तो कई ऐसे चेहरे भी उजागर हो सकते हैं जो पूर्व में विवादित रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent