जेएस चौधरी वाराणसी। भेलूपुर थाने में साथी की पिटाई को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। अधिवक्ता पर शराब के नशे में पुलिस के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप है। थाने में पुलिस ने अधिवक्ता की पिटाई की। इसी को लेकर अधिवक्ताओं का हुजूम पहुंचा एसएसपी कार्यालय जहां पीड़ित साथी को न्याय दिलाने की मांग करने के साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की गयी। अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो है हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाने के लिए तैयार हैं। साथ ही हम आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होंगे।