सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

हरियाणा पुलिस ने की थी महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता
अनिल कश्यप
। महिला अधिवक्ता के साथ हरियाणा पुलिस द्वारा हुई अभद्रता के बाद हापुड़ बार एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकड़ों वकील गुरुवार को सड़क पर उतरकर जाम लगाये और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके बाद अधिवक्ताओं ने हापुड़ के तहसील चौराहे से पैदल चलकर एसपी कार्यालय पहुंच घेराव किये। अधिवक्ताओं का कहना है कि हरियाणा पुलिस ने महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता की जिसके विरोध वह सड़क पर उतर आए हैं और एसपी कार्यालय का किया है।

एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष हाजी ऐनुलहक एडवोकेट ने बताया कि बार की सदस्य अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार, प्रताड़ना, मारपीट, अश्लील हरकतें की गई और बार के अध्यक्ष व सचिव को विश्वास में लिए बिना ही मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता अधिवक्ता के साथ खेतों में 11 पुलिस वालों ने अभद्र व अशोभनीय व्यवहार कर मार—पिटाई की जिससे क्षुब्ध होकर अधिवक्ताओं ने अपने-अपने चेंबर की तालाबंदी की और तहसील चौक से होते हुए अधिवक्ता एसपी कार्यालय के पहुंचे हैं।
बता दें कि एसपी ऑफिस पहुंचने के बाद अधिवक्ताओं की एडिशनल एसपी मुकेश मिश्रा के साथ लंबी वार्ता हुई। वार्ता असफल होने के बाद स्वयं एसपी अभिषेक वर्मा ने अधिवक्ताओं से बातचीत किया। अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent