रायपुरवासियों के मुरझाये चेहरे पर फिर छायी खुशी की लहर | #TejasToday

रायपुरवासियों के मुरझाये चेहरे पर फिर छायी खुशी की लहर | #TejasTodayरायपुरवासियों के मुरझाये चेहरे पर फिर छायी खुशी की लहर | #TejasToday

धर्मापुर, जौनपुर। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही कितने उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी छायी तो वहीं कितने चेहरे खिले हुये मुरझा गये। धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांवों में फेरबदल होते ही खिले चेहरे मुरझा गये हैं। उक्त ब्लाक अन्तर्गत ग्रामसभा रायपुर है जहां एक ही परिवार के 5 पंचवर्षीय चुनाव जीत करके एक मिसाल कायम किया है। वहीं रायपुर की जनता ने एक रायहोकर उस परिवार को गांवसभा का सिंहासन सौंपती रही और हीरा लाल प्रधान के साथ ही बड़े भाई पन्ना लाल यादव द्वारा ग्रामसभा की जनता की बखूबी सेवा करते रहे।

इतना ही नहीं, तन, मन व धन से गांव का विकास उस स्तर से किया जिस तरह एक ईमानदार प्रधान को करना चाहिये। इस बार जब परिवर्तन की सूचना आयी कि अनुसूचित जाति के लिये यह सीट सुरक्षित कर दिया गया है तो ग्राम प्रधान के चेहरे कम मुरझाये लेकिन ग्रामवासी के चेहरे ज्यादा मुरझा गये। सभी लोगों के चहेते हीरा लाल के इस बार गांव का नेतृत्व न करने का दुख सताने लगा। लोगों का कहना है कि हीरा लाल पूरे ग्रामसभा के लाल हैं जिनके द्वारा किये गये कार्य को कभी भी नहीं भूला जा सकता है। एक भेंटवार्ता के दौरान गांव के कई लोगों ने बताया कि हमारे बीच जैसा प्रधान होना चाहिये, हमें वैसा ही प्रधान मिला है। ऐसे प्रधान को हम लोग खोना नहीं चाहेंगे। इसी बीच न्यायालय के फैसले से हीरा लाल सहित उनके समर्थकों व ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है, क्योंकि अब सीट ऐसा निर्धारित हो गया कि हीरा लाल चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent