पेयजल संकट के निवारण व नीरा उत्पादन की हुई समीक्षात्मक बैठक

पेयजल संकट के निवारण व नीरा उत्पादन की हुई समीक्षात्मक बैठक

सुनील कुमार
नवादा (बिहार)। जिलाधिकारी उदिता सिंह के अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में पेयजल संकट के निवारण और नीरा उत्पादन की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में सभी प्रखण्डों, पंचायतों और वार्ड/गाॅव स्तर तक चापाकल एवं नल जल की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक अधिकारियों के साथ हुई।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिये कि बंद पड़े हुए सभी चापाकलों को 10 दिनों के अन्दर मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। मरम्मत किये गए सभी चापाकलों का प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन अवष्य दें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बंद पड़े नल जल तथा चापाकलों को मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि सभी अक्रियाशील चापाकलों को 15 दिन के अन्दर मरम्मत करा दिया जायेगा। डीएम श्रीमती सिंह ने कहा कि पंचायत और पीएचईडी के द्वारा लगाये गए नल जल भी अक्रियाशील नहीं रहे।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी अक्रियाशील नल जल योजना को 15 दिन के अन्दर विशेष टीम बनाकर पूर्ण करायें, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अभी तक 03 फीट अधिक जल स्तर नीचे चला गया है। मेसकौर, हिसुआ और रोह प्रखंड में जल संकट की समस्या हो सकती है, जिसके निवारण के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है।

नीरा उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी समीक्षात्मक बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 03 गुणा अधिक नीरा का उत्पादन करायें। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक कराने का निर्देश दिया गया। जिले में नीरा उत्पादन में 07 हजार परिवार आच्छादित हैं, लेकिन जीविका के द्वारा नीरा बिक्रय केन्द्र के लिए 600 परिवारों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ताड़ी का बिक्री न कर नीरा का ही बिक्री कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए बड़े पैमाने पर नीरा बिक्री केन्द्र खोलने का निर्देश दिया गया।

डीएम सिंह ने कहा कि जिले में ताड़ पेड़ों की पर्याप्त संख्या है, जिससे नीरा उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में दो-दो नीरा बिक्री केन्द्र खोलना सुनिश्चित करें, जिसका उद्घाटन संबंधित मुखिया/जन प्रतिनिधियों से करायें। नीरा से पेंड़ा, गुड़ आदि भी बनायी जाती है, जिसका बड़े पैमाने पर मांग है। नीरा बिक्रय केन्द्र 04 से 05 दिनों में खोलने का निर्देश दिया गया। नीरा की बिक्रय केन्द्र सुधा, मिठाई की दुकान, आईस्क्रीम आदि के माध्यमों से भी कराने के लिए कहा गया।

मीडिया के माध्यम से भी नीरा की उपयोगिता को प्रचालित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोलर स्ट्रीट लाईट को भी प्राथमिकता के साथ लगाना सुनिश्चित करें। इसके लिए पीओ मनरेगा और प्रखंड विकास पदाधिकारी बैठक कर लक्ष्य के अनुरूप सोलर स्ट्रीट लाईट लगाना सुनिश्चित करें।

डीपीएम जीविका पंचम कुमार दांगी ने मिषन अन्त्योदय योजना के बारे में प्रकाष डाला। बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, अपूर्वा त्रिपाठी सहायक समाहर्ता, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमण्डल पदाधिकारी रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, राजीव कुमार डीआरडीए निदेशक, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent