मेकअप आर्टिस्ट सैम का गांव से बाॅलीवुड तक का सफर…. | #TEJASTODAY

मेकअप आर्टिस्ट सैम का गांव से बाॅलीवुड तक का सफर…. | #TEJASTODAY

मेकअप आर्टिस्ट सैम का गांव से बाॅलीवुड तक का सफर.... | #TEJASTODAY "निरहुआ के भोजपुरी फिल्म विदेशिया से मिली पहचान" शाहगंज, जौनपुर। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। जी हां कुछ ऐसा ही कर दिखाया जौनपुर जिले के शाहगंज निवासी गरीब किसान का बेटा शमसुद्दीन शेख उर्फ सैम ने। जौनपुर जिले में बन रही भोजपुरी फिल्म 'भगवान हाजिर हो' के सेट पर बाॅलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में सफल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में खुद को स्थापित कर चुके सैम ने प्रेसवार्ता में बताया कि मै बहुत गरीब परिवार से था। मेरे पापा का शाहगंज में हिन्द टाॅकीज के अन्दर सैलून था। मै भी उसी पे रहता था। फिल्में देखता था तो मुझे भी फिल्मों में काम करने की इच्छा होती थी। एक दिन एक प्रोग्राम में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' से मुलाकात हुआ और उन्होने मेरे काम के बारे में पुछा और मेरे काम की जमकर तारीफ किया उसके बाद मुझे मुम्बई आने के लिए कहा। मैं मुम्बई गया और वहां पर भोजपुरी फिल्मों के हास्य कलाकार मनोज सिंह टाइगर उर्फ बताशा चाचा ने मुझे अपने साथ रखा। निरहुआ जी ने मुझे अपनी भोजपुरी फिल्म विदेशिया और औलाद में मेकअप करने का मौका दिया। इसके बाद मेरी किस्मत खुल गई। उन्होने बताया कि अभी तक मैने रितेश देशमुख, रवि किशन, गौतम गुलाटी, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अरविन्द अकेला कल्लू, शुभम तिवारी, चन्दन सेठ, जशी गिल, यामिनी सिंह, ऋृतु सिंह समेत बाॅलीवुड व भोजपुरी के कई सलेब्स् का मेकअप किया है। दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का सबसे पहले मेकअप किया है। सैम फिल्म इंडस्ट्री के अग्रणी और प्रतिष्ठित मेकअप आर्टिस्ट,जिन्होने आज के सभी प्रमुख मेकअप आर्टिस्टस् को ट्रेंड किया। सैम ने बताया कि मै कई चर्चित धारावाहिकों जिसमें ये मोहब्तें, बेइन्तहा, भाभी जी घर पर हैं, फीयर फाइल्स समेत कई धारावाहिकों में मेकअप किया है। सैम इसका श्रेय भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', मनोज सिंह टाइगर व रवि किशन को दिया है। सैम ने बताया कि उनके पापा तो आज इस दुनिया में नही हैं मगर उनके सैलून को मैं आज के परिवेश में ढ़ालकर सैम हेयर एण्ड ब्युटी फैमिली सैलून व प्रशिक्षण केन्द्र के नाम से चलाता हूं।

“निरहुआ के भोजपुरी फिल्म विदेशिया से मिली पहचान”

शाहगंज, जौनपुर। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। जी हां कुछ ऐसा ही कर दिखाया जौनपुर जिले के शाहगंज निवासी गरीब किसान का बेटा शमसुद्दीन शेख उर्फ सैम ने। जौनपुर जिले में बन रही भोजपुरी फिल्म ‘भगवान हाजिर हो’ के सेट पर बाॅलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में सफल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में खुद को स्थापित कर चुके सैम ने प्रेसवार्ता में बताया कि मै बहुत गरीब परिवार से था।

मेकअप आर्टिस्ट सैम का गांव से बाॅलीवुड तक का सफर.... | #TEJASTODAY "निरहुआ के भोजपुरी फिल्म विदेशिया से मिली पहचान"  शाहगंज, जौनपुर। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। जी हां कुछ ऐसा ही कर दिखाया जौनपुर जिले के शाहगंज निवासी गरीब किसान का बेटा शमसुद्दीन शेख उर्फ सैम ने। जौनपुर जिले में बन रही भोजपुरी फिल्म 'भगवान हाजिर हो' के सेट पर बाॅलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में सफल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में खुद को स्थापित कर चुके सैम ने प्रेसवार्ता में बताया कि मै बहुत गरीब परिवार से था।     मेरे पापा का शाहगंज में हिन्द टाॅकीज के अन्दर सैलून था। मै भी उसी पे रहता था। फिल्में देखता था तो मुझे भी फिल्मों में काम करने की इच्छा होती थी। एक दिन एक प्रोग्राम में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' से मुलाकात हुआ और उन्होने मेरे काम के बारे में पुछा और मेरे काम की जमकर तारीफ किया उसके बाद मुझे मुम्बई आने के लिए कहा। मैं मुम्बई गया और वहां पर भोजपुरी फिल्मों के हास्य कलाकार मनोज सिंह टाइगर उर्फ बताशा चाचा ने मुझे अपने साथ रखा। निरहुआ जी ने मुझे अपनी भोजपुरी फिल्म विदेशिया और औलाद में मेकअप करने का मौका दिया। इसके बाद मेरी किस्मत खुल गई। उन्होने बताया कि अभी तक मैने रितेश देशमुख, रवि किशन, गौतम गुलाटी, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अरविन्द अकेला कल्लू, शुभम तिवारी, चन्दन सेठ, जशी गिल, यामिनी सिंह, ऋृतु सिंह समेत बाॅलीवुड व भोजपुरी के कई सलेब्स् का मेकअप किया है। दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का सबसे पहले मेकअप किया है। सैम फिल्म इंडस्ट्री के अग्रणी और प्रतिष्ठित मेकअप आर्टिस्ट,जिन्होने आज के सभी प्रमुख मेकअप आर्टिस्टस् को ट्रेंड किया। सैम ने बताया कि मै कई चर्चित धारावाहिकों जिसमें ये मोहब्तें, बेइन्तहा, भाभी जी घर पर हैं, फीयर फाइल्स समेत कई धारावाहिकों में मेकअप किया है। सैम इसका श्रेय भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', मनोज सिंह टाइगर व रवि किशन को दिया है। सैम ने बताया कि उनके पापा तो आज इस दुनिया में नही हैं मगर उनके सैलून को मैं आज के परिवेश में ढ़ालकर सैम हेयर एण्ड ब्युटी फैमिली सैलून व प्रशिक्षण केन्द्र के नाम से चलाता हूं।

मेरे पापा का शाहगंज में हिन्द टाॅकीज के अन्दर सैलून था। मै भी उसी पे रहता था। फिल्में देखता था तो मुझे भी फिल्मों में काम करने की इच्छा होती थी। एक दिन एक प्रोग्राम में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ से मुलाकात हुआ और उन्होने मेरे काम के बारे में पुछा और मेरे काम की जमकर तारीफ किया उसके बाद मुझे मुम्बई आने के लिए कहा। मैं मुम्बई गया और वहां पर भोजपुरी फिल्मों के हास्य कलाकार मनोज सिंह टाइगर उर्फ बताशा चाचा ने मुझे अपने साथ रखा। निरहुआ जी ने मुझे अपनी भोजपुरी फिल्म विदेशिया और औलाद में मेकअप करने का मौका दिया।

इसके बाद मेरी किस्मत खुल गई। उन्होने बताया कि अभी तक मैने रितेश देशमुख, रवि किशन, गौतम गुलाटी, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अरविन्द अकेला कल्लू, शुभम तिवारी, चन्दन सेठ, जशी गिल, यामिनी सिंह, ऋृतु सिंह समेत बाॅलीवुड व भोजपुरी के कई सलेब्स् का मेकअप किया है। दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का सबसे पहले मेकअप किया है। सैम फिल्म इंडस्ट्री के अग्रणी और प्रतिष्ठित मेकअप आर्टिस्ट,जिन्होने आज के सभी प्रमुख मेकअप आर्टिस्टस् को ट्रेंड किया।

सैम ने बताया कि मै कई चर्चित धारावाहिकों जिसमें ये मोहब्तें, बेइन्तहा, भाभी जी घर पर हैं, फीयर फाइल्स समेत कई धारावाहिकों में मेकअप किया है। सैम इसका श्रेय भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, मनोज सिंह टाइगर व रवि किशन को दिया है। सैम ने बताया कि उनके पापा तो आज इस दुनिया में नही हैं मगर उनके सैलून को मैं आज के परिवेश में ढ़ालकर सैम हेयर एण्ड ब्युटी फैमिली सैलून व प्रशिक्षण केन्द्र के नाम से चलाता हूं।

लखनऊ। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव सौरहा बुजुर्ग के सामने रविवार देर रात बरातियों से भरी एक बोलेरो मुख्य पश्चिम गंडक नहर में जा गिरी। इससे उसमें सवार एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई, जबकि आठ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। चालक कूदकर मौके से फरार हो गया। खड्डा थाना क्षेत्र के गांव नवलछपरा निवासी बैतुल्लाह के पुत्र रियासत की बारात रामकोला थाना क्षेत्र के गांव दहाउर जा रही थी। बोलेरो में चालक सहित कुल 9 बराती थे। किसी तरह बचे बरातियों ने बताया कि चालक नशे में था। गांव से 13 किमी दूर सौरहा बुजुर्ग के सामने उसने बोलेरो की गति अचानक तेज कर दी। बोलेरो पर सवार लोगों ने जब मना किया तो वह गाड़ी से कूद गया। अनियंत्रित बोलेरो गंडक नहर में जा गिरी। नहर के पानी अधिक होने के कारण बोलेरो डूब गई। बोलेरो का शीशा खुला होने के चलते सवार शराफत (14), मो. रजा (12), इंद्राशन (70), सफायद (16), अहमद (30) सहित आठ लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए, जबकि पीछे बैठे जुमराती (70) की डूबने से मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दिए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह ने गोताखोरों की मदद से जुमराती का शव बाहर निकलवा आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चालक की तलाश की जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई होगी। मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। नाले पर अतिक्रमण से खेत जलमग्न | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 09 अगस्त। स्थानीय क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव में नाले पर अतिक्रमण के चलते जल निकासी की गंभीर समस्या बनी है। जिसके चलते 150 बीघा से अधिक खेत जलमग्न हो गया। जिसमें किसानों के धान की फसल खराब हो रही है। वहीं संक्रमण रोगों का खतरा भी बना है। समाधान संगठन के लोगों ने उप जिलाधिकारी को पत्रक देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग किया है। संगठन के अध्यक्ष जय सिंह विमल के नेतृत्व में दिये गये पत्रक में कहा है कि गांव से निकली ढाई किलोमीटर नहर जो अयोध्या मार्ग स्थित नाले में मिलती है। उक्त नहर पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। कुछ लोगों द्वारा उक्त नहर पर पक्का निर्माण कराकर पानी जाने का रास्ता रोक दिया गया है। जिसके चलते बरसात का पानी खेतों में जमा होने से 150 बीघा धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। वहीं जल जमाव से संक्रामक रोगों का खतरा भी बना है। इस मौके पर अजय सिंह, ऋषि जायसवाल, सुरेश चंद, उमाशंकर एडवोकेट, अनूप जायसवाल आदि मौजूद रहे। Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139 चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में जमीनी विवाद में दंबगों ने चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद में बुधवार को दंबगों ने गांव के 30 वर्षीय राजेश कुमार, 28 वर्षीय रमेश कुमार पुत्रगण रामकिशोर, 25 वर्षीय सोनम पत्नी रमेश कुमार, 60 वर्षीय रामकिशोर को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस दे दी है। बाइक हटाने के विवाद को लेकर प्रधान को मारी गोली | #TEJASTODAY हांथ में गोली लगने से बुरी तरह जख्मी जिला अस्पताल में भर्ती बृजेश विश्वकर्मा फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्राइम पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है मगर जिले में दबंगो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं ताजा मामला आया है खखरेडू थाना क्षेत्र का जहां बीच बाजार ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या करने कोशिश की गई। घटना खखरेडू थाना क्षेत्र के कोट गांव की है जहां पर ग्राम प्रधान मशर्रत को गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गई जिसमें गोली हांथ में लगने से प्रधान के जख्मी होने की सूचना पर परिजनों ने इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिजनों ने गोली मारने की वजह चुनावी रंजिश बताया और बताया कि पिछले वर्ष भी गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गई जिसपर नदी में कूदकर प्रधान द्वारा जान बचाई गई थी साथ ही परिजनों का पुलिस पर बड़ा आरोप है कि अगर पहले ही अपराधियों पर कार्यवाई की जाती तो शायद आज यह घटना नहीं होती वहीं प्रधान की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है वहीं पुलिस बताया कि बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने प्रधान को गोली मारकर फरार हो गए हैं जिसपर परिजनों द्वारा तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent