62 लोगों की हुई जांच में मिले पांच लोग कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY

62 लोगों की हुई जांच में मिले पांच लोग कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY

62 लोगों की हुई जांच में मिले पांच लोग कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. श्यामधर के नेतृत्व में डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. चन्द्र प्रकाश लैब सहायक, हेमंत मौर्य व रीना गुप्ता द्वारा शिविर में 62 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुछ देर में रिपोर्ट आई तो पांच की रिपोर्ट पॉजिटव आई। शेष अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। दो लोग लक्षण युक्त हैं जिन्हें कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है। सिकरारा चौराहे पर तीन दुकानदारों के संक्रमित निकलने पर प्रशासन सतर्क हो गया। बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव बाजार को सेनेटाइज कराने के साथ कंटेनमेंट जोन घोषित करने की कवायद शुरू कर दी।

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. श्यामधर के नेतृत्व में डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. चन्द्र प्रकाश लैब सहायक, हेमंत मौर्य व रीना गुप्ता द्वारा शिविर में 62 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई।

प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुछ देर में रिपोर्ट आई तो पांच की रिपोर्ट पॉजिटव आई। शेष अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। दो लोग लक्षण युक्त हैं जिन्हें कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है।

सिकरारा चौराहे पर तीन दुकानदारों के संक्रमित निकलने पर प्रशासन सतर्क हो गया। बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव बाजार को सेनेटाइज कराने के साथ कंटेनमेंट जोन घोषित करने की कवायद शुरू कर दी।

नौपेड़वा हनुमान मंदिर पर की गई पूजा अर्चना, बांटी गई मिठाईयां | #TEJASTODAY सूरज जायसवाल नौपेडवा, जौनपुर। अयोध्या में पीएम मोदी द्वारा श्री राम मंदिर शिलान्यास व भूमि पूजन के कार्यक्रम से देशभर में उत्सव जैसा माहौल है लोग घरों एवं मंदिरों में पूजन अर्चन, दीये जलाने व मिठाईया बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है। बच्चे बड़े खुश हो कर दीये जालए इसी क्रम में गल्ला मंडी एवं नौपेडवा बाजार हनुमान मंदिर परिसर में युवा समाज सेवक श्री नीरज जायसवाल एवं पप्पू उमरवैश उर्फ विधायक की अगुआई में कार्यकर्ता उक्त मंदिर में पूजन अर्चन के साथ मिठाईया बांटी उत्साही कार्यकर्ताओं ने जाकर घर घर मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता जाहिर किये। इस मौके पर दिलीप अग्रहरी, चंदन जायसवाल, महेश मोदनवाल, गौतम जायसवाल, विजय जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, हरीशंकर निगम, हिमांशु सोनी, अंकित जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार ओमकार मिश्रा, राजेश जायसवाल, अनमोल जायसवाल, अनुराग जायसवाल, गुड़िया अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे। वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष | #TEJASTODAY सुरेरी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के भानपुर मुस्लिम बस्ती के दुकानदारों ने गांव के ही एक दबंग युवक पर प्रत्येक दुकानों से जबरन वसूली करने व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सुरेरी थाने पर लिखित तहरीर दिया है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुर मुस्लिम बस्ती गांव निवासी फौजदार, मोहम्मद अरमान, हसनैन सहित कई लोगों की भानपुर गांव में मीट की दुकान है। आरोप है कि गांव का ही दबंग युवक सद्दाम उक्त दुकानों पर पहुंचकर जबरन वसूली करता है। विरोध करने पर मारपीट करने के लिए भी अमादा हो जाता है। बीते मंगलवार की रात लगभग 9 बजे सद्दाम हसनैन की दुकान पर पहुंच कर दुकान पर बैठे उसके भतीजे मैनुद्दीन से पैसों की मांग करने लगा। जब उसने विरोध किया तो सद्दाम उसे मारने पीटने लगा। जैसे ही यह सूचना सद्दाम के परिजनों को लगी तो उसके परिजन हैदर, असलम व सिंटू भी मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष होने लगा, जिस दौरान फौजदार व मैनुद्दीन को गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेज कर पीड़ित की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार की सुबह भी दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले, जिससे कई लोगों को हल्की चोटें आई है। वहीं घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 11 हजार दीपो से रोशन हो उठा भुइया देवी का दरबार | #TEJASTODAY विशाल रस्तोगी सीतापुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नींव पूजन का उल्लास सैकड़ों मील दूर यहां भी छाया हुआ है। पांच अगस्त की स्वर्णिम तारीख को यादगार बनाने की कवायद में लोग जुट गए हैं। तरह-तरह के आयोजनों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार जिले में दिवाली से पहले ही चारों तरफ दीप जगमगाते हुए दिखाई देंगे। नगर के प्राचीन भुइयां ताली तीर्थ को श्रद्धालुओं ने इस दिन 11 हजार दीपों से रोशन कर प्रकाश उत्सव मनाया।बड़ी संगत के प्रभारी महंत बजरंग मुनि ने बताया कि तीर्थ स्थल पर मंगलवार की शाम को ग्यारह हजार दीये जलाकर दीप उत्सव मनाया गया। बुधवार को भी दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी श्रीराम भक्तंो से अपने घरों में 11 दीये जलाने की अपील की है। कटरा संगत में महंत दामोदर शरण दास की ओर से श्रीराम चरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है। उधर, सिंधौली में अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर के महमूदाबाद चौराहाज तहसील चौराहा, विसवां चौराहा समेत सभी मंदिर सजाए जाएंगे। वहीं, शहर में पांच अगस्त को जलाने के लिए भाजपाइयों ने मंगलवार को घर-घर मिट्टी के दीपक वितरित किए। नगर महामंत्री विक्रम सिंह तानसेनगंज सभासद सिद्ध गोपाल मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष देवांश भदौरिया, विजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव, राजवीर वाल्मीकि, शिवांशु मिश्रा, कमलेश मेहरोत्रा व निर्मला शाह आदि ने दीये वितरण के साथ ही बुधवार को घरों में जलाने को आह्वान किया। पीड़ितो की ही मिश्रिख पुलिस ने कर दी पिटाई | #TEJASTODAY विशाल रस्तोगी मिश्रित, सीतापुर। दबंगों द्वारा जल बहाव बाधित किए जाने की दो बार उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत पर नाराज पुलिस ने पीड़िता के पति और पुत्र को कोतवाली बुलाकर जमकर पिटाई ही नहीं कर दी वल्कि दूसरी तरफ से पानी बहाने का बेजा दबाव भी बनाया मामले में सत्ता पक्ष के एक नेता द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर अंततः पुलिस को मुंह की खाकर पिता पुत्र दोनों को अपनी गिरफ्त से छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा मामला इलाके में बेहतर पुलिसिंग की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है। ज्ञातव्य हो कि उत्त सनसनीखेज मामला है कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर मजरा नरसिंघौली का जहां के निवासी सरजू दलित के घर के सामने सार्वजनिक निकास का खड़ंजा लगा हुआ है जिसके किनारे जल बहाव की नाली भी बनी हुई है जिसमें उसके घर से दूषित और बरसाती पानी का निकास है पड़ोसी मटरू पुत्र पुत्तू तथा सरवन पुत्र नथऊ ने अपनी दबंगई के चलते नाली में मिट्टी पाट कर जल बहाव को बाधित कर दिया बताते चलें कि सरजू दलित की पत्नी सताना ने दबंगों द्वारा बाधित किए गए। जल बहाव को खुलवाए जाने के बाबत बीती 27 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली पर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी उस पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उसने बीते 30 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र तहसील के उपजिलाधिकारी को देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को समस्या समाधान कराने का निर्देश दिया कार्यवाही के नाम पर पुलिस गांव गई और दोनों पक्षों को कोतवाली पर आने की बात कहकर वापस लौट आई 31 जुलाई को दोपहर में कोतवाली पर शिकायत करने वाली महिला के पति और पुत्र को पुलिस ने कोतवाली पर ही बैठा लिया इतना ही नहीं दोनों की पिटाई करके बरसाती और घरेलू पानी का निकास दूसरी तरफ करने का बेजा दबाव भी पुलिस द्वारा बनाया जाने लगा इसी बीच प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि ने जब हस्तक्षेप किया तब पुलिस ने मुंह की खाकर देर शाम पिता-पुत्र को कोतवाली से छोड़ा समस्या अभी भी जस की तस ही बनी हुई है, मामला गांव में बेहतर पुलिसिंग की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है। करंजाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत कोठवार व सिद्दीकपुर में किशोरी स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया। परियोजना समन्वयक पूजा यादव ने बताया कि किशोर-किशोरियों के शरीर में 10 से 19 आयु वर्ग में बदलाव आता है। उनमें कभी-कभी खून की कमी भी होती है। बाद में यह एनिमिया के रूप में सामने आती है। उन्होंने एनीमिया के लक्षण व बचाव, संतुलित आहार के बारे में चर्चा किया। किशोरी समूह की सदस्य रिंकल भारती ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, धूम्रपान आदि पर चर्चा किया। संयोजिका ममता ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये सभी को जागरूक होने की जरूरत है। दो गज की दूरी जरूर बनाये रखें। बार-बार साबुन से हाथ धुले और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। संचालन अन्नू ने किया। इस मौके पर रेखा, विमला, संगीता, शिव कुमारी, मंजू, पूनम आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent