आईरा इण्टरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन का 9वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना

आईरा इण्टरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन का 9वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना

संतोष तिवारी
मैनपुरी। भारत में पत्रकारों के सबसे विशाल संगठन आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन मैनपुरी की (आईरा एसोसिएशन) का 9वां स्थापना दिवस आईरा कार्यालय किशोर ट्रेडर्स कचहरी रोड मैनपुरी में संरक्षक ब्रजकिशोर (किशोर इटावी) की अध्यक्षता मे मनाया गया। इस दौरान आयोजित विचार गोष्‍ठी में लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।

इस मौके पर मंडल के संरक्षक बृज किशोर सक्सेना किशोर इटावी ने पदाधिकारियों तथा सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि आईरा पत्रकारों का सबसे मजबूत व सबसे बड़ा संगठन है। यह संगठन पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा संघर्षशील रहता है। आज से 9 वर्ष पहले हमारे संगठन की स्थापना हुई थी। उन्होंने संगठन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आईरा एक इंटरनेशनल संगठन है जो विश्व के 16 देशों सहित भारत के 24 राज्यों में सक्रिय रूप से काम कर रहा है और एक मजबूत संगठन है। यह पहला संगठन है जिसको आईएसओ का प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होता है। जब हम सब लोग मिल—जुलकर काम करें और संगठन के हर पहलू पर विचार विमर्श कर उसे आगे बढ़ाने का प्रयास करें। संगठन कभी एक आदमी से नहीं चलता, बलिक सभी के प्रयासों से आगे बढ़ता है, इसलिए सभी संगठन के सदस्य यह प्रयास करें कि संगठन मजबूत हो और संगठन को मजबूती देने के लिए प्रयास कार्य करें और मिल—जुलकर उसे आगे बढ़ाएं। संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यों में आपसी एकता बहुत जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए यह बात भी जरूरी है। संगठन के सदस्य के पत्रकारों के हर दुख दर्द में शामिल रहे। अपील किया कि वह संगठन को मजबूत बनाएं और पत्रकारों के हितों में हमेशा कार्य करें। उन्होंने सभी पत्रकारों से अनुरोध भी किया कि वह जनता की समस्याओं को अपने अखबार व चैनल के माध्यम से जनता की आवाज उठाएं जिससे जनता की समस्या शासन—प्रशासन तक पहुंच सके और उन समस्याओं का निदान हो सके। पत्रकारों का यह भी दायित्व है कि सरकार की योजनाओं को जनता को बताएं जिससे जनता उनका फायदा उठा सकें। पत्रकार शासन और जनता के बीच की कड़ी है, इसलिए प्रशासन को पत्रकारों द्वारा उठाई गई समस्याओं को सुनना चाहिए और उन्हें दूर करना चाहिए।

जिलाध्यक्ष अजय सक्सेना ने बताया कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और पत्रकारों की समस्याओं को हल भी करा रहे हैं। उन्होंने जनपद के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं से अनुरोध किया कि वह आईरा संगठन से जुड़े जिससे हमारा संगठन और भी मजबूत हो। उन्होंने सभी पत्रकारों से आग्रह भी किया है कि कहीं भी अगर किसी पत्रकार को कभी किसी वक्त किसी तरह की संगठन से मदद चाहिए तो वह संगठन के पदाधिकारियों से मिलकर उनसे संपर्क करें और अपनी समस्या बताएं उनका हमारे संगठन द्वारा हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। पत्रकारों का किसी कीमत पर शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन के सदस्यों की हर समस्या का निदान कर आ रहे हैं और हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। पत्रकार बंधु जनता के बीच जाए और जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाएं और उन समस्याओं को दूर करने के लिए हर तरह का प्रयास करें। पत्रकार जनता का फ्री का वकील होता है और जनता के लिए संघर्ष करता है। हमारा संगठन जनता की हर तरह की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

इस अवसर पर महासचिव अजय किशोर, लख्मी चंद बघेल, डा. उदयभान सिंह, अनिल सिंह, चंद्रशेखर, अभिषेक सिंह, मृदुल कुलश्रेष्ठ, शिवम गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent