केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अमिहित गांव स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर शुक्रवार को इफको ने किसानों में निःशुल्क खरपतवार नियंत्रण दवा, मास्क और साबुन वितरित किया। इस मौके पर एरिया मैनेजर डा. डीके सिंह ने धान की फसल के साथ-साथ उगने वाले खरपतवार दूब, मोथा और सेंजी के नियंत्रण के लिए दो दर्जन किसानों को काउंसिल नामक दवा वितरित किया।
साथ ही कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए मास्क और साबुन का वितरण किया। विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. नरेन्द्र रघुवंशी ने किसानों को वैज्ञानिक खेती के लिए प्रेरित किया और उसके फायदे बताये। उन्होंने कहा कि इससे किसान कम लागत में अच्छी उपज पा सकते हैं और अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने काउंसिल दवा के प्रयोग की मात्रा और विधि की भी जानकारी दी।
मृदा वैज्ञानिक डा. दिनेश ने मिट्टी परीक्षण और उसके अनुसार बुवाई के फायदे की जानकारी दी। संचालन डा. बीके सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डा. अशोक ने किया। इस अवसर पर शोभई यादव, सनी सरोज, मोहन यादव, नीरज सिंह, अविनाश सरोज आदि उपस्थित रहे।