भगवान श्रीराम के दर्शन के अभिलाषी वृद्धाश्रम निवासी 56 श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना

भगवान श्रीराम के दर्शन के अभिलाषी वृद्धाश्रम निवासी 56 श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना

सेवा कार्यों में अग्रणी रोटरी क्लब आफ झांसी सिटी का सराहनीय प्रयास

मुकेश तिवारी
झांसी। सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रोटरी क्लब आफ झाँसी सिटी (3110) ने इस वर्ष सेवा के क्षेत्र में आईटीआई लहर गिर्द स्थित वृद्धाश्रम को चुना है और वहां निरंतर सेवा कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में परियोजना अध्यक्ष महेश अग्रवाल के निर्देशन में क्लब ने वृद्धाश्रम निवासियों को भगवान राम के भव्य मन्दिर अयोध्या के दर्शन कराने का निर्णय लिया है।
उक्त बस को महानगर के हृदय स्थल इलाइट चौराहा से बीती रात रवाना किया गया। बस को सदर विधायक रवि शर्मा एवं सम्पादक सुरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर अतिथियों ने रोटरी क्लब के अति पुण्यशाली कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। बस में सवार सभी बृद्ध जनों की देखभाल हेतु एक चिकित्सक व दो पर्यवेक्षक भी भेजे गये हैं। बस में सवार 30 पुरुष एवं 26 महिलायें हैं जो अयोध्या पहुंचकर सरयु स्नान, हनुमानगढी, भगवान श्रीराम एवं उनसे जुड़े तमाम पौराणिक स्थलों के दर्शन करेंगे। उनके आने-जाने, ठहरने एवं भोजन व्यवस्था आदि का समस्त खर्च रोटरी क्लब आफ झाँसी सिटी (3110) के सदस्यों द्वारा ही वहन किया गया है तथा इन श्रद्धालुओं को वहां वीआईपी दर्शन कराने हेतु चम्पत राय से भी सम्पर्क किया गया था जिनकी स्वीकृति मिलते ही इन श्रद्धालुओं को झाँसी से वातानुकूलित बस द्वारा अयोध्या भेजा गया।
इस अवसर पर पावर ग्रिड कारपोरेशन के अध्यक्ष रामनरेश तिवारी, क्लब अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महामंत्री प्रमोद जैन, महेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजीव रंजन, ललित जैन, आशीष अग्रवाल, प्रदीप साहू, वीरेंद्र शर्मा, विनोद लिखधारी, संतोष सूरी, राजेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, आलोक कनकने, ओम प्रकाश अग्रवाल बाबा, विक्रम जैन, प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र सहगल, प्रवेंद्र खरे, भरत सेठ, सुनील नायक, अजय दुबे, अतुल दुबे, लक्ष्मीकांत सिजरिया आदि मौजूद रहे। संचालन आशीष अग्रवाल ने किया। अंत में ललित जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent