जनसुनवाई में 50 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

जनसुनवाई में 50 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

राज्य सूचना आयुक्त की अध्यक्षता में श्रावस्ती एवं बहराइच के जन सूचना अधिकारियों संग हुई समीक्षा बैठक
एम. अहमद
श्रावस्ती। प्रदेश के माननीय राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जनपद श्रावस्ती के भिनगा स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे। निरीक्षण भवन पहुंचने पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने अगुवानी कर स्वागत किया। इस दौरान मा0 राज्य सूचना आयुक्त जी ने गार्ड की सलामी भी ली।

तत्पश्चात् राज्य सूचना आयुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में प्रचलित वादों की सुनवाई तथा जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 अन्तर्गत प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु पुलिस, राजस्व, नगर विकास, लोक निर्माण, खाद्य एवं रसद, ग्राम्य विकास एवं शिक्षा सहित अन्य विभागों के आयोग स्तर पर प्रचलित प्रकरणों की जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होने जनपद श्रावस्ती एवं बहराइच के कुल 57 प्रकरणों की सुनवाई कर 50 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया।

इस दौरान जिन विभागों के जन सूचना अधिकारी एवं उनके अपीलीय अधिकारी उपस्थित नहीं थे, उन्हें जन सूचना आयुक्त द्वारा दण्डित भी किया गया। राज्य सूचना आयुक्त ने जनपद श्रावस्ती एवं बहराइच के बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्चा शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग, पंचायत राज विभाग, खाद्य रसद विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मनोरंजन कर विभाग, कृषि विभाग, जलशक्ति एवं बाढ नियंत्रण, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार गन्ना विभाग, पशुधन विभाग, दुग्ध विभाग, जिला अल्पसंख्यक विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग, आबकारी विभाग, उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा विभाग, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, कारागार एवं होमगार्डस, समाज कल्याण, अनुसचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारिता विभाग, परिवहन विभाग पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान विभाग, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पुलिस विभाग, न्याय एवं विधायी विभाग, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के जनसूचना अधिकारियों के साथ आयोजित कार्यशाला/समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिया कि प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण में 30 दिवस की लक्ष्मण रेखा का पालन करें।

राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि यदि कोई आवेदन पत्र विभाग से सम्बन्धित नही है, तो 5 दिवस के भीतर सम्बन्धित विभाग को अन्तरित कर दिया जाए। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को आधी अधूरी व भ्रामक सूचना कदापि न दें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक जन सूचना अधिकारी अपने कार्यालय में एक पंजिका रखें, जिसमें जनसूचना आवेदन पत्रों की प्राप्ति व निस्तारण से सम्बन्धित सम्पूर्ण विवरण क्रमवार व तिथिवार अंकित किया जाए।

बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व जिलाधिकारी ने राज्य सूचना आयुक्त का अगुवानी कर स्वागत किया। उन्होने जिले के समस्त जन सूचना अधिकारियों एवं सहायक जन सूचना अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सूचना आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और समय सीमा का ध्यान रखते हुए अनिवार्य रूप से जन सूचना अधिकार के अन्तर्गत मांगी गई सूचना को उपलब्ध करायें।

बैठक एवं जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डी0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच ज्योति राय, मा0 राज्य सूचना आयुक्त के निजी सचिव साकेत द्विवेदी, उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला, उपजिलाधिकारी आशुतोष, पुलिस क्षेत्राधिकारी क्रमशः इकौना सन्तोष कुमार, जमुनहा सन्तोष कुमार शर्मा, भिनगा अतुल चौबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी बहराइच जय प्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार क्रमशः भिनगा रामप्यारे, इकौना संजय कुमार राय, जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी अवधेश यादव, नायब तहसीलदारगण सहित जनपद श्रावस्ती एवं बहराइच के अन्य जनसूचना अधिकारीगण मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent