अवैध मिट्टी खनन करते जेसीबी, डम्पर व ट्रैक्टर ट्राली सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध मिट्टी खनन करते जेसीबी, डम्पर व ट्रैक्टर ट्राली सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अवैध खनन रोकथाम एवं अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज विपुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना श्रीदत्तगंज के उप निरीक्षक फजेल हक उस्मानी को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम निरंजनपुर में अवैध खनन होने की सूचना प्राप्त हुई।

इस संबन्ध में थानाध्यक्ष, हल्का उप निरीक्षक व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर देखा गया तो साबिरा बेगम पत्नी मुजीबुल्ला निवासी निरंजनपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर के खेत में जेसीबी द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। जेसीबी चालक राजाबाबू पुत्र काशीराम निवासी चमरूपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर, डम्पर चालक छोटकन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी पुरैनिया तालाब थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर, ट्रैक्टर ट्राली चालक अजमत अली पुत्र मोहर्रम अली निवासी इटईमैदा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर द्वारा मिलकर जेसीबी से खनन कर मिट्टी को ट्रैक्टर ट्राली व डम्फर के माध्यम से बजाज शुगर मिल से कुछ दूरी पर उतरौला बलरामपुर मुख्य मार्ग के बगल में बायोकेमिकल फर्म पर मिट्टी गिरा रहे थे।

मौके पर से तीनों वाहनों के चालकों से वाहन व खनन सम्बन्धित कागजात की मांग की गयी तो दिखाने से कासिर रहे। तत्पश्चात जेसीबी, डम्पर और ट्रैक्टर को ट्राली समेत कब्जे में लेकर लेकर धारा 207 एमवी एक्ट कार्यवाही के उपरान्त सुरक्षार्थ थाना प्रांगण में लाकर संतरी प्रहरी की निगरानी में खड़ा कराया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस ने जिला खनन अधिकारी, उप जिलाधिकारी उतरौला को अवगत कराते हुये रिपोर्ट आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent