जिलाधिकारी के आदेश पर 15 नये गेहूं क्रय केन्द्र खोले गये

जिलाधिकारी के आदेश पर 15 नये गेहूं क्रय केन्द्र खोले गये

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेशानुसार क्रय एजेन्सी उ0प्र0 खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा ब्लाक रोहनियां, ब्लाक डलमऊ की उपमंडी द्वितीय, ब्लाक लालगंज की मण्डी द्वितीय, ब्लाक हरचन्दपुर में हरचन्दपुर द्वितीय, ब्लाक सलोन में सलोन मण्डी तृतीय एवं चतुर्थ एवं ब्लाक शिवगढ़ में शिवगढ़ द्वितीय में नये गेहूं क्रय केन्द्र खोले गये है।

इसी प्रकार पी0सी0एफ0 द्वारा ब्लाक अमावां में सा0स0स0लि0 बल्ला बावन बुजुर्ग, ब्लाक दीनशाहगौरा में सा0स0स0लि0 गोविन्दपुर माधौ, ब्लाक खीरों में सा0स0लि0 पाहों, ब्लाक ऊँचाहार में सा0स0लि0 किशुनदासपुर, ब्लाक रोहनियां में सा0स0स0 सराय अख्तियार, ब्लाक महराजगंज में सा0स0स0लि0 कोटवा मोहम्मदाबाद एवं ब्लाक सलोन में सा0स0स0लि0 मोहनगंज तथा सूची में नये गेहूं क्रय केन्द्र खोले गये हैं।

जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0 रायबरेली को निर्देश दिये हैं कि तत्काल गेहूँ क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए कृषकों से नियमानुसार गेहूँ खरीद कराना सुनिश्चित करें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent