अमेरिका। कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां शुक्रवार को करीब 1,480 लोगों की मौत हो गई जो यह महामारी फैलने के बाद दुनिया के किसी भी देश में 24 घंटों में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है।
अब तक पूरे अमेरिका में मरने वालों की संख्या 7 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। ‘जॉन्स हॉप्किन्स’ विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने यह आंकड़ें पेश किए हैं। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि जानलेवा कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के मामलों का पता लगाने के लिए देशभर में अबतक रिकॉर्ड 14 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन शुरुआत में कोरोना वायरस से जुड़े मामलों की कम जांच को लेकर पर भारी दबाव में आ गया था जिसके बाद उप राष्ट्रप्रति का यह बयान आया है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 58 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है और करीब 10 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है जबकि दो लाख लोग अभी तक ठीक भी हो गए है। अकेले अमेरिका में इस वायरस के 274,000 मामले दर्ज किये गए है और करीब 7077 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रतापगढ़ : युवक की मौत पर चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज