इस तारीख से ट्रेनों के समय में बदलाव, वाराणसी से पटना के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

इस तारीख से ट्रेनों के समय में बदलाव, वाराणसी से पटना के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

नई दिल्ली, (पीएमए)। मंडुवाडीह विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार ज्ञानपुर स्टेशन से 08.50 बजे चलेगी। वहीं 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर संशोधित समयानुसार भुलनपुर स्टेशन से 12.09 बजे, वाराणसी कैंट से 12.35 बजे, वाराणसी सिटी 12.47 बजे, सारनाथ से एक बजे और औड़िहार से 1.22 बजे छूटेगी।
इसके अलावा 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 11.25 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.30 बजे, युसूफपुर से 1.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 1.40 बजे, औड़िहार से 2.25 बजे, डोभी से 2.53 बजे और केराकत से 3.07 बजे छूटेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक जुलाई से विशेष गाड़ियों का पुन: संचालन किया जाएगा। इन गाड़ियों की रेक संरचना, चलने के दिन और ठहराव पूर्ववत रहेंगे।इनमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी संख्या 05125 मंडुवाडीह-पटना विशेष गाड़ी का पुन: संचालन एक जुलाई से किया जाएगा। यह मंडुवाडीह से सुबह 06:20 बजे निकलती है और 11:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent