जो युवाओं को मिलना था, वह उसके हाथ से निकालकर पीएम अपने मित्र को दे रहे: गांधी

जो युवाओं को मिलना था, वह उसके हाथ से निकालकर पीएम अपने मित्र को दे रहे: गांधी

न्याय यात्रा में रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने युवाओं का किया घोर अपमान, बताया नशेड़ी
कांग्रेस‌ व भाजपा नेता हुये आमने-सामने, दिखाये गये काले झण्डे, गंगा जल से भाजपाइयों ने धोयी सड़क
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। एक दिवसीय दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पहुंचे जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। राहुल गांधी ने अग्निवीर मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि सरकार तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं देंगी। तुम्हारे परिवार की मदद नहीं करेंगी। जो युवाओं को मिलना था, वह उसके हाथ से निकालकर नरेंद्र मोदी अपने मित्र को दे रहे हैं। मैंने यह बात पार्लियामेंट में बोली। आपने मेरा भाषण देखा होगा। मुझे लोकसभा से निकाल दिया गया। मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी के सदस्यता वापस करो तब मैं लोकसभा जा पाया। मेरा घर छीन लिया गया। 2 साल की जेल दे दी गई। जब मेरा घर छीना तो मैंने कहा ले जाओ। मुझे तुम्हारा घर नहीं चाहिए। मेरा घर हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के दिल में है। मैं आपको दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं और आपसे कहना चाहता हूं आप अपने हक के लिए लड़िये। आप खड़े हो जाइए। यह देश आपका है। किसानों का है, मजदूरों का है, छोटे दुकानदारों का है, युवाओं का है। खड़े हो जाइए जागरूक हो जाइए। वहीं रायबरेली में कांग्रेस की न्याय यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने युवाओं का अपमान किया है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी बताते हुये कहा कि गाना बज रहा है। युवा नाच रहा है। रायबरेली में न्याय यात्रा के दौरान सुपर मार्केट में नुक्कड़ सभा में राहुल गाँधी ने कहा कि मैं बनारस गया वहाँ पर देखा कि युवा शराब के नशे में सड़क पर पड़ा है। गाना बज रहा है, वह नाच रहा है। साथ ही राहुल गाँधी की न्याय यात्रा के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने—सामने आ गए और जमकर झड़ा लहराते हुए यात्रा का विरोध करते नजर आए। इसके पहले राहुल गाँधी सुल्तानपुर एमपी एमएलए कोर्ट से जमानत पाकर फुरसतगंज पहुँचे जहाँ से उनकी यात्रा तय समय से देरी से शुरू हुई। राहुल की न्याय यात्रा फुरसतगंज के रास्ते रायबरेली पहुँची। रायबरेली के सारस चौराहे से सिविल लाइन होकर सुपर मार्केट पहुँची जहाँ राहुल गाँधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। यात्रा के दौरान शहर में छत से लोगों ने राहुल गाँधी को काले झंडे दिखाए।
नुक्कड़ सभा में राहुल गाँधी ने ओबीसी व एससी के मुद्दे के साथ पेपर लीक का मुद्दा उठाया। सुपर मार्केट से नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आगे त्रिपुला के रास्ते लखनऊ प्रयागराज एनएच होते हुए रायबरेली की हरचंदपुर, बछरावां विधानसभा होकर गुजरेगी। कांग्रेस के गढ़ में राहुल गांधी यात्रा की यात्रा का विरोध हुआ। एनएच पर एक होर्डिंग लगाई गई जिसमें बताया गया कि सपा बसपा के साथ रायबरेली अमेठी को धोखा दिया है और अब न्याय करेंगे। वाह भाई वाह! लिखा हुआ था।

न्याय यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने खेला एससी—एसटी—ओबीसी कार्ड
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। राहुल गांधी न्याय यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूरे सड़क में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला। हर तरफ फूलों से उनका स्वागत किया गया। दूसरी ओर राहुल गांधी एक कुशल नेता की तरह ओबीसी और एससी कार्ड खेलते हुए नज़र आये। न्याय यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी का जगह-जगह स्वागत हुआ। 20 शहर में अपने भाषण देने के दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। 69000 शिक्षक 2019 भर्ती के मामले में कुछ अभ्यर्थी भी उनसे मिले। एक अभ्यर्थी को तो उन्होंने अपने पास बुला लिया और उसे खूब बातें की और उसका साथ देने का वादा भी किया। वहीं राहुल गांधी ने बैकवर्ड और एससी एसटी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कई कंपनियों के नाम लिए और पूछा कि क्या इन कंपनियों में बैकवर्ड और एससी-एसटी के लोग काम करते हैं। कुछ ऐसा ही सवालों के साथ वह जनता को बताते हुए नजर आये। साथ ही देश में 50 प्रतिशत बैकवर्ड और एससी आबादी को न्याय दिलाने का वादा किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent