आजादी के सेनानायक रहे वीर जंग बहादुर: माता प्रसाद

आजादी के सेनानायक रहे वीर जंग बहादुर: माता प्रसाद

दीपक कुमार
सकलडीहा, चंदौली। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरनेवालों का यही बाकी निशा होगा कुछ इसी उत्साह के साथ रविवार को अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जंग बहादुर पटवा के जयंती कस्बा सहित पूरे प्रदेश में क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी व अखिलेश पटवा मंत्री के नेतृत्व में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उनके बताये मार्ग दर्शन में राष्ट्रहित का संकल्प दोहराया।

प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी ने बताया कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.वीर जंग बहादुर पटवा का जन्म उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के बालामऊ (कछौना) में 20 नवम्बर 1905 में हुआ था। देश की तत्कालीन परिस्थिति जब भारत में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन अपने चरम पर था। भारत के सम्पूर्ण जनमानस के रगों में देशभक्ति की भावना हिलोरे मार रही थी। बालक जंगबहादुर भी इससे अछूते न रह पाये। किशोरावस्था में फिरंगी बरतानिया शासन के विरोध में सक्रिय हो चुके थे। वही विचारक अखिलेश पटवा संयुक्त मंत्री ने कहा कि वीर जंगबहादुर पटवा स्वतन्त्रता आन्दोलन के बहुचर्चित काकोरी कांड (9 अगस्त 1925) में भी शरीक रहे थे। जिसके चलते ब्रिटिश सरकार ने उनको गिरफ्तार करके हरदोई के जिला कारागार में बन्द कर दिया।

जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ के न्यायालय से 6 माह के कठोर कारावास की सजा हुई। ब्रिटिश सरकार को इस बात का डर था कि उनके और साथी उनको जेल से छुड़ा सकते हैं। इस डर से उनको 22 जुलाई 1930 को हरदोई जिला कारागार से जिला जेल बाराबंकी के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। जेल से छूटने के बाद वे फिर से देश की आजादी के लिए हाथ में तिरंगा लेकर गांव-गांव जाकर लोगों के बीच आजादी का बिगुल फूंकते रहे। 25 मई 1950 को उन्होंने देश की मिट्टी में अपने प्राणों को त्याग दिया। अंत में उनके जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश हित का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी, महामंत्री आकाश पटवा, संयोजक इंजीनियर टीएन देववंशी, अरविंद पटवा, विजय बहादुर पटवा, विनोद पटवा, हरिश्चन्द्र पटवा, प्रदीप पटवा, प्रमोद देववंशी, गजराज पटवा, एडवोकेट अंबर पटवा, दिलीप पटवा, सोमनाथ देववंशी, राजकुमार देववंशी, अनुज सुदेश पटवा आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent