समाजसेवी राजेश कुमार व जेसीआई क्लासिक की अनोखी पहल

समाजसेवी राजेश कुमार व जेसीआई क्लासिक की अनोखी पहल

जौनपुर। नगर क्षेत्र में अब भूखे, बेसहारा, असहाय लोगो के लिए जनपद की दो सामाजिक संस्थाएं एक साथ मिलकर जिले में एक अनोखी पहल कार्य के लिए आगे आई है। इसी क्रम में जिले की जेसीआई क्लासिक और राजेश स्नेह ऑफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में विक्षिप्त, अर्धविक्षिप्त, असहाय, निराश्रित लावारिस और सड़क पर चलने वाले लावारिस लोगों के लिए अनवरत भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाली थाना के सामने स्थित हनुमान मंदिर से किया गया।

इस मौके पर शहर के चर्चित समाजसेवी और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार ने कहा कि यह पुनीत काम अनवरत चलेगा जिससे जो सड़क किनारे लावारिस , दिव्यांग, विक्षिप्त, अर्ध विक्षिप्त, निराश्रित, असहाय बेसहारा लोगों को भोजन कराने के लिए आगे आएं हैं।ऐसे लोगो को भूखे पेट सोना न पड़े उनके लिए भोजन की व्यवस्था अनवरत की गई है और उन्होंने कहा कि भोजन का पैकेट अपनी गाड़ी में रख कर के पूरे शहर मे घूम-घूम करके ऐसे निराश्रित लोगों को खोज-खोज करके भोजन पैकेट वितरित किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि के प्रायोजन में हुआ। अमित पांडेय ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर उपस्थित राजीव साहू, योगेश साहू, अमिताश गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent